दिल्ली समेत पूरे देश में मानसून की वक्त से पहले दस्तक, IMD ने जारी किया अलर्ट

इस साल पूरे देश में मानसून अपने तय वक्त से पहले पहुंच गया है. IMD के अनुसार, मानसून अब 29 जून तक राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूरी दिल्ली के शेष हिस्सों को कवर कर चुका है. इसके अलावा उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
दिल्ली समेत पूरे देश में मानसून की वक्त से पहले दस्तक. दिल्ली समेत पूरे देश में मानसून की वक्त से पहले दस्तक.

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को दिल्ली समेत पूरे देश में मानसून के निर्धारित वक्त से नौ दिन पहले पहुंचने की जानकारी दी है. IMD के अनुसार, मानसून अब 29 जून तक राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूरी दिल्ली के शेष हिस्सों को कवर कर चुका है. सामान्य तौर पर मानसून 8 जुलाई तक देश के सभी हिस्सों में पहुंचता है, लेकिन इस बार ये वक्त से पहले सक्रिय हो गया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार और रविवार को दिल्ली के रोहिणी, पीतमपुरा, करावल नगर, राजौरी गार्डन, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास हल्की से मध्यम बारिश हुई. साथ ही नोएडा समेत हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पड़ोसी क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई.

कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड के कुछ इलाकों, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात राज्य, केरल और माहे,मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित

इसी बीच उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है.

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि बारिश को लेकर जारी किए गए रेड अलर्ट होने के बाद चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को श्रीनगर या रुद्रप्रयाग में रोका जा रहा है, जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री जाने वाले तीर्थयात्रियों को विकासनगर और बड़कोट में रोका जा रहा है. तीर्थयात्रियों को पहले से ही सख्त सुरक्षा उपायों के तहत वापस लाया जा रहा है.

दरअसल, उत्तरकाशी में बड़कोट में सिलाई बैंड क्षेत्र में बादल फटने से शनिवार तड़के बादल फटने से एक होटल निर्माण स्थल पर भूस्खलन हुआ. 

जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य के अनुसार, मलबा उनके आश्रय स्थल पर गिरने के बाद नौ मजदूर लापता हो गए हैं. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार बारिश के बावजूद बचाव कार्य में जुटी हैं. भूस्खलन के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री राजमार्ग के कई हिस्सों में आवागमन बंद हो गया.

HP में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की हाइड्रोमेट शाखा ने अगले 24 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से लेकर हाई बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है.

Advertisement

पंडोह बांध के सभी गेट खोले

विभाग का कहना है कि भारी बारिश से निचले इलाकों में सतही जलभराव और बाढ़ आ सकती है. नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच मंडी में अधिकारियों ने पंडोह बांध के सभी पांच गेट खोल दिए हैं, ताकि लारजी बांध में पानी की निकासी के बाद 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सके. साथ ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अचानक बढ़े जलस्तर के कारण ब्यास नदी के किनारों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है.

उत्तर भारत में लगातार बारिश की आशंका के बीच दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बाढ़ या भूस्खलन वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पूरे क्षेत्र में और बारिश होने का अनुमान जताया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement