मोदी सरकार ने केंद्रीय नौकरशाही में किए बड़े बदलाव, कई प्रमुख मंत्रालयों को मिले नए सचिव

मोदी सरकार ने केंद्रीय नौकरशाही में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसमें नए रक्षा सचिव और अन्य प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों की नियुक्ति शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी पारी में नई टीम के गठन के तहत ये परिवर्तन किए गए हैं.

Advertisement
सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की है. सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की है.

मंजीत नेगी / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

मोदी सरकार ने केंद्रीय नौकरशाही में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. सरकार ने विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की है. इन मंत्रालयों में रक्षा, स्वास्थ्य और कार्मिक जैसे विभाग शामिल हैं.

राजेश कुमार सिंह जो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी और वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग में तैनात हैं, को नए रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं, संजीव कुमार जो फिलहाल नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव हैं, अब रक्षा उत्पादन के सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे. आईएएस विवेक जोशी जो वित्त मंत्रालय में सचिव हैं, को अब कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय का सचिव बनाया गया है.

Advertisement

पीयूष गोयल, विशेष सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष ड्यूटी अधिकारी, को अब स्वास्थ्य मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस पुण्य सलिला श्रीवास्तव, विशेष सचिव, जो फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में तैनात हैं, वह इसी महीने की अंत में अपूर्व चंद्रा की सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव का पदभार संभालेंगीं.

हाल ही में, केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव और गृह सचिव की भी नियुक्तियां की हैं. प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद मोदी अब अधिकारियों की एक नई टीम का गठन कर रहे हैं.

इन बदलावों के साथ ही मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी कार्यशैली और सरकारी तंत्र में नई ऊर्जा लाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है. नए सचिवों की नियुक्ति से विभिन्न मंत्रालयों में नए दृष्टिकोण आने की संभावना है. इससे सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने में और मदद मिलेगी.

Advertisement

यह बदलाव केंद्र सरकार के प्रमुख प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देते हैं. साथ ही यह भी दर्शाते हैं कि मोदी सरकार अपनी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए एक नई टीम के साथ काम करने को तैयार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement