गोद में नवजात और जमीन पर बैठ यात्रा कर रही महिला, किसी ने नहीं दी सीट, सामने आया मेट्रो का Video

मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उस वीडियो में एक महिला अपने नवजात के साथ मेट्रो की जमीन पर बैठ सफर करने को मजबूर है. उसे किसी दूसरे यात्री ने सीट ऑफर नहीं की.

Advertisement
जमीन पर बैठ यात्रा कर रही महिला जमीन पर बैठ यात्रा कर रही महिला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

मेट्रो में सफर करने के दौरान लोगों को सीट मिलना काफी मुश्किल रहता है. कई मौकों पर खड़े रहकर ही पूरी यात्रा करनी पड़ती है. लेकिन फिर भी दिव्यांग से लेकर गर्भवती महिलाओं तक को मेट्रो में यात्रा के दौरान प्राथमिकता दी जाती है. सीट नहीं होने पर दूसरे यात्री उन्हें अपनी सीट तक दे देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो सामने आया है, उसने सभी को हैरत में डाल दिया है.

Advertisement

वायरल वीडियो में एक महिला मेट्रो में सफर तो कर रही है, लेकिन उसे कोई सीट नहीं दी गई. इस वजह से वो अपने नवजात के साथ जमीन पर बैठ यात्रा करने को मजबूर है. IAS अधिकारी अवनीश शरन ने ये वीडियो ट्वीट किया है. वे लिखते हैं कि आपकी डिग्री सिर्फ़ एक काग़ज़ का टुकड़ा है, अगर वो आपके व्यवहार में ना दिखे. जब से उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है, लोग इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं आप से पूरी तरह सहमत हूं सर. एक समाज के रूप में हम और ज्यादा असंवेदनशील बन गए हैं. मैं कोलकाता में पला-पढ़ा हूं. मुझे याद है जब भी बस में कोई वृद्ध महिला आती तो हम तुरंत अपनी सीट उन्हें दिया करते थे.

Advertisement

 

एक और शख्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सर हम भी बस में सफर करते हैं लेकिन जवान लड़के लड़कियां अपनी सीट छोड़ कर कभी नहीं कहते कि "आइये बैठिये". संस्कार नहीं हैं. वैसे एक शख्स ने ये भी बताया कि असल में ये वीडियो पुराना है और इस पर सफाई भी दी जा चुकी है. उस शख्स के मुताबिक महिला को मेट्रो में सीट ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने खुद लेने से मना कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement