PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को कैंसर! बेल्जियम में करा रहा इलाज

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी इस समय बेल्जियम में इलाज करा रहा है. बताया जा रहा है कि उसे कैंसर होने की आशंका है.

Advertisement
मेहुल चोकसी- फाइल फोटो मेहुल चोकसी- फाइल फोटो

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी इस समय बेल्जियम में इलाज करा रहा है. बताया जा रहा है कि उसे कैंसर होने की आशंका है. यह जानकारी उसके वकील विजय अग्रवाल ने मंगलवार को मुंबई की विशेष अदालत में दी.

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने अदालत को बताया कि वह चोकसी की स्वास्थ्य स्थिति को अदालत के रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए एक आवेदन दाखिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चोकसी इस समय बेल्जियम में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं.

Advertisement

भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने को लेकर सुनवाई
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से मेहुल चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी (FEO) घोषित करने की अपील की गई है. अगर अदालत चोकसी को FEO घोषित करती है, तो सरकार को उसकी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार मिल जाएगा.

PNB घोटाले में चोकसी की भूमिका
मेहुल चोकसी, उसके भतीजे नीरव मोदी, परिवार के लोग, कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों के खिलाफ 2018 में PNB घोटाले के तहत मामला दर्ज किया गया था. चोकसी पर आरोप है कि उसने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से LoUs (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) जारी कराए और FLCs (फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट) को बढ़वाया.

चोकसी और नीरव मोदी की क्या है स्थिति?
बता दें कि मेहुल चोकसी 2018 से एंटीगुआ में रह रहा है. नीरव मोदी को 2019 में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था. ED ने चोकसी के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल की हैं. 2019 में, ED ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि चोकसी 'भगोड़ा और फरार' है. अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में आगे क्या फैसला सुनाती है.

Advertisement

1,217 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी
गौरतलब है कि 2018 में ईडी ने 1,217 करोड़ रुपये की 41 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था. कुर्क की गई संपत्तियों में मुंबई के एक पॉश इलाके में उसके दो फ्लैट, कोलकाता में एक मॉल, मुंबई-गोवा हाईवे पर 27 एकड़ जमीन, तमिलनाडु में 101 एकड़ जमीन, नासिक, नागपुर, आंध्र प्रदेश में जमीनें, ऑलबाग में दो बंगले और सूरत में कार्यालय शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement