BDS फोर्थ ईयर की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में खुद को लगाई आग, हुई मौत

तेलंगाना के खम्मम में बीडीएस फोर्थ ईयर की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने ऐसा क्यों किया ये अभी पता नहीं चल पाया है. अन्य छात्रों को घटना की जानकारी तब हुई जब कमरे में आग देखी. खुदकुशी का ऐसा ही मामला थोड़े दिनों पहले यूपी में भी सामने आया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अब्दुल बशीर

  • खम्मम,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

तेलंगाना के खम्मम में बीडीएस फोर्थ ईयर की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. घटना खम्मम के ममता मेडिकल कॉलेज की है जहां समुद्राला मनासा नाम की छात्रा ने अपनी जान दे दी. 

कॉलेज के पास हॉस्टल में रहने वाली मनासा ने अपने कमरे में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी. हॉस्टल में आग लगते ही छात्र घबरा गए और उन्होंने इसकी सूचना हॉस्टल प्रशासन को दी. 

Advertisement

मनासा को आग में पूरी तरह जलता देख छात्रावास प्रबंधन ने दरवाजा तोड़ा. हॉस्टल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. छात्रा मनासा ने किस वजह से जानलेवा कदम उठाया ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

MBBS की छात्रा ने भी की थी खुदकुशी

अभी थोड़े दिनों पहले ही लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा ने नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. पुलिस को छात्रा के हॉस्टल से एक पेज का सुसाइड नोट मिला था. 

परिजनों से बात करने के बाद पुलिस ने दावा किया था कि छात्रा डिप्रेशन का शिकार थी, जिसका इलाज चल रहा था. सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के TS मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट मृणाल सिंह ने मेडिकल कॉलेज की 9वीं मंजिल से कूदकर जान दी थी.

Advertisement

छात्रा का हॉस्टल रूम भी नौवीं मंजिल पर 902A ही था. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने उसकी मां को कहा था कि बेटी की तबीयत ठीक नहीं रह रही है इसको अपने साथ रखिए.

मृणाल दिन में अपनी मां के पास रहती थी और रात में हॉस्टल में रुकने चली आती थी. घटना वाले दिन क्लास अटेंड करने के लिए मृणाल अपने रूम पार्टनर साक्षी को छोड़कर पहले निकल गई. आशंका है कि जब साक्षी भी अपनी क्लासेज के लिए चली गई तो मृणाल वापस नौवीं मंजिल पर आकर बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement