Weather Today: बिहार-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र में बारिश की वापसी होगी. बता दें कि इन राज्यों में काफी वक्त से मौसम शुष्क था. ऐसे में इन राज्यों में बारिश अपने साथ राहत लेकर आएगी. आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल.

Advertisement
IMD Weather Update IMD Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

एक बार फिर देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रायद्वीपीय, मध्य और पूर्वी भारत से सटे हुए राज्यों में एक्टिव मॉनसून की स्थिति रहेगी. इसी के साथ, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में बारिश की वापसी होगी. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल.

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 06 सितंबर को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा. आनेवाले दिनों में नई दिल्ली में उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. 

दिल्ली में आज कितना रहेगा तापमान?

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा. 

Advertisement

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज  केरल, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. इसी के साथ, बिहार, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement