'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी', विदाई के समय दुल्हन की बात सुनकर हर कोई चौंक पड़ा, जानें पूरा मामला

Bihar: नालंदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. इसके पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
शादी के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से किया इनकार (फोटो- आजतक) शादी के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से किया इनकार (फोटो- आजतक)

सुजीत झा

  • नालंदा ,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • दुल्हन ने ससुराल जाने से किया इनकार
  • दुल्हन बोली- पैरों से दिव्यांग है दूल्हा
  • दूल्हा बोला- 'मैं पूरी तरह से ठीक हूं'

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'चांदनी' आपको याद होगी. इस फिल्म में अभिनेत्री श्रीदेवी ने एक गाने पर डांस किया था. 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, डोली रख दो कहारों...'. अपने समय यह गाना सुपरहिट हुआ था. हालांकि गाना फिल्म के हिसाब से मजाकिया अंदाज में था. लेकिन ऐसा ही एक मामला असल में सामने आया है. बिहार के नालंदा में एक दुल्हन ने सात फेरे लेने के बाद बोल दिया, 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी'.

Advertisement

यह मामला नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके के रतनपुरा गांव का है. जहां दुल्हन ने विदाई के समय साफ कह दिया कि दूल्हा पूरी तरह दिव्यांग है. उसके पैरों में दिक्कत है. मैंने शादी से पहले उसे नहीं देखा था. पापा ने देखा था. इसलिए मैं दूल्हे साथ नहीं जाऊंगी. दुल्हन का कहना है कि किसी और लड़के के साथ रह लूंगी, लेकिन इसके साथ तो बिल्कुल नहीं. वहीं, दूल्हा बार-बार बोल रहा है कि उसके पैर में कोई दिक्कत नहीं है. अब दूल्हे ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.  

बता दें कि हरनौत थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव से मुकेश कुमार की बारात मनोज मांझी के यहां रतनपुरा पहुंची थी. आठ जुलाई को धूमधाम से शादी हुई. लड़की मंडप में लड़के के साथ बैठी. इसी दौरान जब सात फेरे लेने की बात हुई, तब किसी ने कहा कि दूल्हे को चलना नहीं आता है. यह सुनकर लड़की ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.  

Advertisement

शादी होने के बाद दूल्हा दुल्हन को दूसरे घर में मौजूद देवी-देवताओं की पूजा कराने ले जाया गया. इस दौरान लड़का पीछे-पीछे और लड़की आगे-आगे चल रही थी. इसी बीच सीड़ियां चढ़ने के दौरान लड़का लड़खड़ाने लगा. पहले तो दुल्हन को शक हुआ कि लड़के ने पी रखी है, लेकिन फिर पता चला कि उसके पैर में ही दिक्कत है.

लड़की की मानें तो उसने लड़के को न देखा था और न ही पसंद नहीं किया था. घरवालों की मर्जी से शादी हो रही है. लेकिन वह ससुराल नहीं जाएगी. उधर, जब दुल्हन ने जाने से इनकार किया तो बाराती दुल्हन को जबरन बोलेरो में बिठाने लगे. लेकिन वह उतरकर अपने घर में घुस गई.

फिलहाल पूरा मामला लड़के की ओर से पुलिस को बताया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उधर दुल्हन का साफ कहना है कि घर की बदनामी हो या कुछ भी हो, वह दूल्हे के साथ नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement