प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' के साल 2022 के आखिरी एपिसोड को संबोधित करेंगे. मन की बात का 96वां संस्करण आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. पीएम मोदी ने पिछले एपिसोड में लोगों से अपील की थी कि वह 25 दिसंबर को प्रसारित होने वाले मन की बात के लिए अपने विचार साझा करें.
पीएम मोदी ने लोगों से NaMo ऐप और MyGov ऐप पर फीडबैक देने या 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड कर भेजने का आग्रह किया था.
इससे पहले 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 95वें एपिसोड में जी-20 के बारे में बात करते हुए कहा कि जी-20 की वैश्विक जनसंख्या में दो-तिहाई, वैश्विक व्यापार में तीन-चौथाई और वैश्विक GDP में 85 फीसदी भागीदारी है. भारत अब 3 दिन बाद यानी 1 दिसंबर से इतने बड़े समूह की, इतने सामर्थ्यवान समूह की अध्यक्षता करने जा रहा है. भारत के लिए और हर भारतवासी के लिए यह कितना बड़ा अवसर है. जी-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आई है.
स्पेस सेक्टर के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि इस सेक्टर में भारत अपनी सफलता पड़ोसी देशों से भी साझा कर रहा है. भारत ने एक सैटेलाइट लॉन्च किया है. इसे भारत और भूटान ने मिलकर बनाया था. ये सैटेलाइट बहुत ही अच्छे रिजॉल्यूशन वाले फोटो भेजागा. इससे भूटान को अपने प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में मदद मिलेगी.
ये भी देखें
aajtak.in