VIDEO: स्टेज पर गिरा शख्स... चली गई जान, एक और झकझोर देने वाली मौत

स्टेज पर नाचते-गाते हार्ट अटैक से मौत का दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. घटना कर्नाटक के मैंगलोर की है. यहां एक धार्मिक आयोजन में एक शख्स स्टेज पर शिशुपाल की भूमिका निभा रहा था. अचानक वो गिरा और मौत हो गई. इसके पीछे हार्ट अटैक की वजह बताई जा रही है.

Advertisement
मैंगलोर में कलाकार की स्टेज पर हार्ट अटैक से मौत मैंगलोर में कलाकार की स्टेज पर हार्ट अटैक से मौत

सगाय राज

  • मंगलौर ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

बीते कई महीनों में नाचते-गाते लोगों की हार्ट अटैक से मौत के कई मामले आ चुके हैं. दिल को झकझोर देने वाली इन मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कर्नाटक के मैंगलोर का है. यहां भी स्टेज पर एक शख्स की मौत हुई है. इसके पीछे भी हार्ट अटैक की वजह बताई जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलौर में कटेलु सरस्वती सदन में त्रिजन्म मोक्ष यक्षगान का आयोजन था. इसमें 58 साल के गुरुवप्पा बयारू शिशुपाल की भूमिका निभा रहे थे. इसी दौरान बयारू अचानक मंच से गिर पड़े. आनन-फानन उन्हें मैंगलोर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. गुरुवप्पा बयारू कटेलु श्री दुर्गापरमेश्वरी कृपापोषित यक्षगण मंडल में एक कलाकार थे. 

स्कूल बस में बच्चे के आया था हार्ट अटैक

स्टेज पर हार्ट अटैक का ये पहला मामला नहीं है जिससे लोग सिहर उठे हों. इससे पहले मध्य प्रदेश के भिंड (MP Bhind) में 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर डॉक्टरों का मानना है कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत का संभवतः राज्य में यह पहला मामला हो सकता है. 

Advertisement

बच्चे के परिजनों का कहना था कि 12 साल का मनीष जाटव चौथी कक्षा में पढ़ता था..वह अपने भाई के साथ इटावा रोड स्थित स्कूल में पढ़ने गया था. उसने स्कूल में लंच किया. इसके बाद वापस घर लौटने के लिए 2 बजे स्कूल बस में चढ़ा. इस दौरान वह बस में चक्कर खाकर गिर गया. 

परिजनों ने बताया कि बस के चालक ने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद बच्चे को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसे बचाने में नाकाम रहे.

प्रदेश के ही एक अन्य मामले में सिवनी में शादी समारोह से पहले संगीत कार्यक्रम चल रहा था. संगीत में नाच रही महिला अचानक से गिर जाती है. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं यूपी के मेरठ में बीते दिनों मेरठ में नाबालिग लड़के को छींकते हुए हार्ट अटैक आया था और उसकी मौत हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement