इन दो देशों के दौरे पर जाएंगी ममता बनर्जी! क्या है एजेंडा

ममता बनर्जी 13 सितंबर को दुबई के लिए रवाना हो सकती हैं जबकि इसके बाद वह स्पेन जाएंगी. उनका यह दौरा 23 सितंबर तक होगा. बनर्जी इन दोनों देशों के दौरे पर उद्योगपतियों और बिजनेस टायकून से मुलाकात कर सकती हैं.  

Advertisement
ममता बनर्जी ममता बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सितंबर में दुबई और स्पेन के दौरे पर जा सकती हैं. कहा जा रहा है कि उनके इस दौरे की रूपरेखा बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है. केंद्र सरकार ने बनर्जी के इन विदेशी दौरों को मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में वह रवाना हो जाएंगी.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी 13 सितंबर को दुबई के लिए रवाना हो सकती हैं जबकि इसके बाद वह स्पेन जाएंगी. उनका यह दौरा 23 सितंबर तक होगा. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी इन दोनों देशों के दौरे पर उद्योगपतियों और बिजनेस टायकून से मुलाकात कर सकती हैं. बता दें कि 2021 में केंद्र ने बनर्जी को रोम जाने की मंजूरी नहीं दी थी. वह रोम में वर्ल्ड पीस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाली थी लेकिन केंद्र ने उन्हें इस दौरे की अनुमति नहीं दी थी. 

रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटने पर केंद्र पर साधा था निशाना

बता दें कि ममता बनर्जी ने रसोई गैस के दाम में 200 रुपये की कटौती पर केद्र सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन की दो बैठकें होते ही सिलेंडर के दाम कर दिए गए. बनर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि अब तक पिछले दो महीनों में INDIA गठबंधन द्वारा केवल दो बैठकें आयोजित की गई हैं और आज, हम देख रहे हैं कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये तक कम हो गई है.' ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि ये है INDIA का दम.

Advertisement

बता दें कि INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक आज मुंबई में हो रही हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ बने 'INDIA' गठबंधन की 31 अगस्त से दो दिन की तीसरी बैठक होनी है. एक सितंबर तक चलने वाली ये बैठक मुंबई में होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement