तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ बंगालियों के व्यापारिक स्थलों को ही नहीं बल्कि उनके खान-पान को भी नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बीते दिनों एक वीडियो साझा किया था, जिसमें देखा गया कि कुछ लोग दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मछली विक्रेताओं को कथित रूप से धमका रहे हैं, जो बंगाली बहुल क्षेत्र है.
महुआ मोइत्रा ने कहा, "आप देख सकते हैं कि दिनदहाड़े बीजेपी के गुंडे बिना किसी डर के दुकान मालिकों को कह रहे हैं कि वे अपनी दुकानें चित्तरंजन पार्क में नहीं चला सकते. क्या बीजेपी हमें यह बताएगी कि हम क्या खा सकते हैं और कहां अपनी दुकानें चला सकते हैं? क्या बीजेपी हमें यह बताएगी कि हम दिन में तीन बार जय श्री राम का जाप करते हुए ढोकला खाएं?"
यह भी पढ़ें: दिल्ली के CR पार्क में मीट और मछली की दुकानें बंद, महुआ मोइत्रा का दावा...BJP ने किया पलटवार
बीजेपी पर हिंदू-विरोधी होने का आरोप
महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर 'हिंदू-विरोधी, मुस्लिम-विरोधी, और संविधान-विरोधी' होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हम हमेशा से कहते आए हैं कि बीजेपी हिंदुओं के लिए नहीं है. ये हिंदू दुकानदार हैं जिन्हें धमकाया जा रहा है." उन्होंने भगवा पार्टी को उसके द्वारा कथित रूप से उनके खुद के समुदाय को निशाना बनाने के लिए फटकार लगाई.
महुआ मोइत्रा ने शेयर किया था वीडियो
इस विवाद की शुरुआत मंगलवार को हुई जब महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडे मछली बाजार के विक्रेताओं से बहस कर रहे हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं. उन्होने दावा किया कि यह दुकानें एक मंदिर के बहुत पास में स्थित हैं, जिससे उनका कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
यह भी पढ़ें: TMC के सांसदों में घमासान, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच हुई तीखी बहस
वीडियो में एक शख्स को यह कहते सुना जा सकता है कि "ये गलत है, ये सनातन धर्म की भावनाओं को आहत कर रहा है." विवाद के बीच, सांसद मोइत्रा ने यह भी बताया कि जिस मंदिर का सवाल उठाया जा रहा है, उसे खुद मछली विक्रेता ही बनवाए हैं और उसमें पूजा करते हैं. उन्होंने कहा, "तीन महीने की बीजेपी सरकार ने दिल्ली को ये तोहफा दिया."
aajtak.in