महाराष्ट्र में उद्धव गुट की नेता के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, हादसे के वक्त नहीं थीं सवार, पायलटों को मामूली चोटें

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है. हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं लेकिन उन्हें समय पर फर्स्ट एड मुहैया करा दी गई. सुषमा अंधारे इस हेलिकॉप्टर से किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जाने वाली थी. 

Advertisement
महाराष्ट्र में हेलिकॉप्टर क्रैश महाराष्ट्र में हेलिकॉप्टर क्रैश

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है. इस हेलिकॉप्टर में शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे सवार होने वाली थीं. लेकिन उससे पहले ही ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस घटना में दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं. 

यह घटना सुबह लगभग 9.30 बजे हुई. ये हेलिकॉप्टर एक जनसभा के लिए अंधारे को लेने जा रहा था. इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर लैंडिंग के वक्त नियंत्रण खो देता है और क्रैश हो जाता है. घटना में हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद पुलिस और इमरजेंसी टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलटों को तुरंत फर्स्ट डे मुहैया कराई.

Advertisement

ये हेलिकॉप्टर एक निजी एविएशन कंपनी का था. कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कोई हेलीपैड नहीं था, जिस वजह से लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रायगढ़ के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

कौन हैं सुषमा अंधारे?

सुषमा अंधारे एक वकील और लेखिका भी हैं. उन्हें दलित और आदिवासी समुदायों के बीच सराहनीय काम करने के लिए जाना जाता है. वह उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना का हिस्सा हैं. 

बता दें कि महाराष्ट्र की रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के चुनाव के तहत सात मई को वोटिंग होनी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement