नागपुर: बेटे ने फ्रॉड करके बेचा घर और प्लॉट, वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर बुजुर्ग कपल

बुजुर्ग कपल ने मनकापुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अभिजीत और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.

Advertisement
नागपुर: बेटे ने फ्रॉड करके बेचा घर और प्लॉट (प्रतीकात्मक तस्वीर) नागपुर: बेटे ने फ्रॉड करके बेचा घर और प्लॉट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में एक बुजुर्ग दम्पति को उनके 39 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर धोखा देकर उनका घर और संपत्ति बेच दी. इस बाद उन्हें वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर होना पड़ा. एजेंसी के मुताबिक ये जानकारी रविवार को पुलिस ने दी है. आरोपी अभिजीत निपाने ने एक महिला को अपनी मां बताकर मौजा गोरेवाड़ा में दो प्लॉट 60-60 लाख रुपये में बेचे. एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा उसने झिंगाबाई टाकली इलाके में परिवार के घर पर अवैध कब्जा भी कर लिया.

Advertisement

छोटे बेटे के घर गए थे बुजुर्ग

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब स्वास्थ्य विभाग की रिटायर्ड अधिकारी मीना निपाने (70) और उनके पति मुरलीधर कोविड-19 महामारी के दौरान गोवा में अपने छोटे बेटे अनिकेत के घर चले गए. उन्होंने बताया कि उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अभिजीत ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी सम्पत्तियों की धोखाधड़ी से बिक्री की.

12 मार्च 2024 को नागपुर लौटने पर अभिजीत ने बुजुर्ग दंपति को उनके ही घर में घुसने से मना कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि तब पता चला कि अभिजीत ने न केवल उनकी संपत्ति बेच दी थी, बल्कि जाली आधार कार्ड सहित कानूनी दस्तावेजों में भी हेराफेरी की थी.

यह भी पढ़ें: नागपुर-मुंबई समृद्धि हाइवे पर भीषण हादसा... दो कारें टकराईं, 7 लोगों की मौके पर ही मौत

Advertisement

बुजुर्ग कपल ने मनकापुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अभिजीत और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement