औरंगजेब की कब्र वाले खुल्दाबाद शहर का नाम बदला जाएगा, फडणवीस के मंत्री का ऐलान

महाराष्ट्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि खुल्दाबाद टाउन जहां औरंगजेब की कब्र है, उसका नाम बदलकर रत्नापुर किया जाएगा. दरअसल सामाजिक न्याय मंत्री, राज्य के कुछ नेता और दक्षिणपंथी संगठन छत्रपति संभाजीनगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर खुल्दाबाद से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
खुल्दाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र. खुल्दाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार के एक मंत्री ने खुल्दाबाद शहर का नाम बदलने का ऐलान किया है. मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र वाले खुल्दाबाद शहर का नाम बदलकर अब रत्नापुर किया जाएगा.

महाराष्ट्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि खुल्दाबाद टाउन जहां औरंगजेब की कब्र है, उसका नाम बदलकर रत्नापुर किया जाएगा. दरअसल सामाजिक न्याय मंत्री, राज्य के कुछ नेता और दक्षिणपंथी संगठन छत्रपति संभाजीनगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर खुल्दाबाद से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि इस इलाके में औरंगजेब, उनके बेटे आजम शाह, निजाम आसफ जाह और कई अन्य की कब्रें मौजूद हैं. पिछले महीने शिरसाट ने कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को प्रताड़ित करने और उन्हें मौत के घाट उतारने वाले क्रूर सम्राट औरंगजेब की कब्र के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है.

संजय शिरसाट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले छत्रपति संभाजीनगर को खडकी कहा जाता था. बाद में इसका नाम औरंगाबाद हो गया. उसी तरह खुल्दाबाद का पुराना नाम रत्नापुर था. औरंगजेब ने इसे बदलकर खुल्दाबाद कर दिया. शिरसाट ने कहा कि हम ऐसे सभी जगहों के नाम बदलने की प्रक्रिया में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement