Corona: विदेश मंत्री जयशंकर को हुआ कोरोना, महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण भी पॉजिटिव

Corona case in India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए केस दर्ज किए गए हैं. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 22,23,018 हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
  • अशोक चव्हाण ने भी किया ट्वीट

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (J Jaishankar) और महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है.

उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल एहतियाती कदम उठाने को कहा. विदेश मंत्री एस. जयशंक ने ट्वीट किया,  'कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हाल में मेरे संपर्क में आने वालों से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध करता हूं.'

Advertisement

Have tested Covid positive.

Urge all those who have come in recent contact to take suitable precautions.

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 27, 2022

अशोक चव्हाण भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने मराठी भाषा में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लोगों को दी और हाल ही में संपर्क में आए लोगों से सर्तक और सुरक्षित रहने की अपील की.

माझी कोरोना चाचणी पॉझिटिव्ह आली आहे. संपर्कात आलेल्यांनी कृपया काळजी घ्यावी.

— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) January 27, 2022

देश में कोरोना के 2,86,384 नए मामले
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं और 573 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 3,06,357 रिकवरी दर्ज की गई. नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 22,02,472 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद भारत कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.59% हो गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement