महाकुंभ यात्रा के साथ अयोध्या-प्रयागराज घूमने का मौका, बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज, रहने-खाने की टेंशन नहीं

IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जनवरी में होने वाले महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी का टूर पैकेज बुक करना होगा. तो चलिए जानते हैं डिटेल.

Advertisement
MAHAKUMBH YATRA 2025 MAHAKUMBH YATRA 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा के किनारे बसा शहर सांस्कृतिक जश्न का केंद्र बनने जा रहा है. जिले में 2025 में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. यह जश्न पूरे 45 दिन का होगा, जो 14 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. अगर आप भी महाकुंभ गंगा स्नान के लिए जाना चाहते हैं तो IRCTC के पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको आने जाने का टिकट, ठहरने का इंतजाम और घूमने-खाने की व्यवस्था होगी. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Mahakumbh Yatra है. इस पैकेज में आपको 8 रात और 9 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत tirunelveli से होगी.

Advertisement

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 16 जनवरी 2024 से लेकर 24 जनवरी तक के लिए है.

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 20905 रुपये खर्च आएगा. इस ट्रिप में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 19250 रुपये खर्च आएगा. अगर आप थर्ड एसी के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको 28350 रुपये खर्च आएगा. वहीं, इस ट्रिप में अगर कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 26555 रुपये खर्च करने होंगे. 

यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा.  पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा.  वहीं, अगर आप 4 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

Advertisement
  • 9003140739
  • 8287931964
  • 9003140680

इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं

इस लिंक से बुक करें पैकेज

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement