मधुमिता शुक्ला की बहन को SC से झटका, अमरमणि त्रिपाठी की समय से पहले रिहाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी की समय से पहले रिहाई के खिलाफ याचिका खारिज कर दी. यूपी सरकार ने अच्छे आचरण और उम्र का हवाला देते हुए 16 साल की सजा पूरी करने पर उन्हें रिहा किया. अदालत ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी.

Advertisement
मधुमिता शुक्ला की 9 मई 2003 को गोली मारकर हत्या कर दी गई मधुमिता शुक्ला की 9 मई 2003 को गोली मारकर हत्या कर दी गई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. यह याचिका मृतक कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने दायर की थी.

2023 में रिहाई का आदेश दिया गया था
उत्तर प्रदेश कारागार विभाग ने 2023 में अमरमणि और उनकी पत्नी को रिहा करने का आदेश दिया था. यह रिहाई राज्य की 2018 की नीतियों के तहत दी गई थी, जिसमें 16 साल की सजा पूरी करने वाले कैदियों को रिहा करने का प्रावधान है.

Advertisement

निधि शुक्ला को हाई कोर्ट जाने की सलाह
न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और पी बी वराले की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि इसमें किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है. अदालत ने निधि शुक्ला को संबंधित उच्च न्यायालय जाने की सलाह दी. इसके अलावा, याचिकाकर्ता को सुरक्षा देने की मांग भी खारिज कर दी गई और उन्हें निचली अदालत में जाने को कहा गया.

कारागार विभाग ने अमरमणि (66 वर्ष) और मधुमणि (61 वर्ष) की उम्र और अच्छे आचरण का हवाला देते हुए उनकी रिहाई का आदेश दिया था.

9 मई 2003 को हुई थी मधुमिता शुक्ला की हत्या
मालूम हो कि कवयित्री मधुमिता शुक्ला की 9 मई 2003 को लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय वह गर्भवती थीं. इस हत्याकांड में अमरमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया था. कहा जाता है कि मधुमिता और अमरमणि के बीच संबंध थे.

Advertisement

2007 में मिली थी उम्रकैद की सजा
अक्टूबर 2007 में देहरादून की एक अदालत ने अमरमणि और उनकी पत्नी को इस हत्या के लिए दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस सजा को बरकरार रखा. इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement