UP के इस अधिकारी के खिलाफ बैठी जांच, टेंडर बांटने में अवैध वसूली के आरोप

संजय सिंह, अपर परियोजना प्रबन्धक, हाईकोर्ट ईकाई-1 में तैनात हैं. उन पर परियोजना के टेंडर देने के लिए अवैध तरीके से वसूली करने के आरोप हैं. यह भी शिकायत है कि संजय सिंह ने कई सौ करोड़ से अधिक की वसूली की है.

Advertisement
यूपी में अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू यूपी में अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

संतोष शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम में अपर परियोजना प्रबंधक संजय कुमार सिंह के खिलाफ लोकायुक्त ने जांच शुरू कर दी है. प्रमुख सचिव PWD से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्हें 3 जून 2024 तक वक्त रिपोर्ट देने के लिए दिया गया है. संजय कुमार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. संजय कुमार सिंह से भी 3 जून 2024 तक जवाब मांगा गया है. शिकायतकर्ता ने संजय कि संपत्तियों की जांच ईडी और सीबीआई से कराने की मांग की है.

Advertisement

कौन हैं संजय कुमार सिंह
संजय सिंह, अपर परियोजना प्रबन्धक, हाईकोर्ट ईकाई-1 में तैनात हैं. उन पर परियोजना के टेंडर देने के लिए अवैध तरीके से वसूली करने के आरोप हैं. यह भी शिकायत है कि संजय सिंह ने कई सौ करोड़ से अधिक की वसूली की है. प्रयागराज के रहने वाले मयंक उपाध्याय ने कानपुर-लखनऊ में संजय कुमार सिंह के द्वारा किए गए कामों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और टेंडर में वसूली की शिकायत की है.

लोकायुक्त से की गई शिकायत में संजय कुमार सिंह की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच ED और विजिलेंस से करवाने की मांग की गई है. शिकायती पत्र में कहा गया कानपुर एयरपोर्ट के निर्माण में बड़े पैमाने पर संजय कुमार सिंह ने धांधली की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement