पुडुचेरी में 15 साल बाद होंगे स्थानीय निकाय के चुनाव, तीन चरणों में वोटिंग, 31 अक्टूबर को नतीजे

पुडुचेरी में 15 साल बाद स्थानीय निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं. ये चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसके लिए 21, 25 और 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नतीजे 31 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
30 सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर) 30 सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अक्षया नाथ

  • पुडुचेरी,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • 21 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग
  • 25 और 28 अक्टूबर को भी वोटिंग

पुडुचेरी में स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यहां तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 21 अक्टूबर, दूसरे का 25 अक्टूबर और तीसरे का 28 अक्टूबर को होगा. यहां 15 साल बाद स्थानीय निकायों के चुनाव हो रहे हैं. आखिरी बार यहां 2006 में चुनाव हुए थे. उसके बाद कई कारणों के चलते यहां स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं हो सके थे. 

Advertisement

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पुडुचेरी में तीन चरणों में 5 नगर पालिकाओं और 10 पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. पहले चरण में 21 अक्टूबर को कराईकल, माहे और यनम नगर पालिका में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में पॉन्डिचेरी और उझवरकरई और तीसरे चरण में पंचायतों में चुनाव होंगे.

पहले राउंड के लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी और 7 अक्टूबर को खत्म होगी. दूसरे राउंड के लिए 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक और तीसरे राउंड के लिए 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रक्रिया होगी. 31 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे. 

चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. वहीं, कोरोना मरीज शाम 5 बजे से 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे. स्थानीय चुनावों में 10.03 लाख से ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे, जिनमें 4.72 लाख पुरुष और 5.30 लाख महिला वोटर हैं. वहीं, 117 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement