'आज मां की सबसे ज्यादा याद आ रही...', आडवाणी को भारत रत्न का ऐलान होने पर बेटी प्रतिभा ने जताई खुशी

एलके आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि पूरा परिवार और मैं बहुत खुश हूं, मेरे दादा (पिता) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है. आज मुझे अपनी मां की सबसे ज्यादा याद आ रही है, क्योंकि पिता के निजी और राजनीतिक जीवन में मां का बहुत बड़ा योगदान है.

Advertisement
लालकृष्ण आडवाणी को मिठाई खिलातीं बेटी प्रतिभा लालकृष्ण आडवाणी को मिठाई खिलातीं बेटी प्रतिभा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

केंद्र सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए एलके आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि पूरा परिवार और मैं बहुत खुश हूं, मेरे दादा (पिता) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है. आज मुझे अपनी मां की सबसे ज्यादा याद आ रही है, क्योंकि पिता के निजी और राजनीतिक जीवन में मां का बहुत बड़ा योगदान है. मैंने जब ये बात उन्हें बताई तो वह बहुत खुश थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया है. साथ ही पीएम के साथ-साथ उन्होंने देश की जनता को भी धन्यवाद कि जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है.

लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत ने कहा कि मैं और मेरा परिवार इस फैसले से बेहद खुश हैं. मेरे पिता को यह पुरस्कार देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. सार्वजनिक जीवन में मेरे पिता का योगदान बहुत बड़ा रहा है और यह अद्भुत है. उनके जीवन के इस पड़ाव पर उनके प्रयासों को इस शानदार तरीके से पहचाना जा रहा है.

Advertisement


जयंत ने कहा कि 1990 में एलके आडवाणी ने रथयात्रा निकाली थी, जो राममंदिर निर्माण के लिए थी. तब से अबतक कई घटनाएं हुईं. लेकिन उनके जीवन काल में राममंदिर का निर्माण हुआ है, इसे लेकर बहुत खुशी है. जो आंदोलन उन्होंने शुरू किया था, वह अब पूरा हो गया है. 

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणीजी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई. वह आजीवन निःस्वार्थ भाव से देश और देशवासियों की सेवा में समर्पित रहे हैं. देश के उप-प्रधानमंत्री जैसे विभिन्न संवैधानिक दायित्वों पर रहते हुए उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व कार्य किए. उन्हें भारतीय राजनीति में प्रामाणिकता के मानक तय करने वाले राजनेता के रूप में जाना जाता है. अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने देश, संस्कृति और जनता से जुड़े मुद्दों के लिए अथक संघर्ष किया. पार्टी और विचारधारा के प्रति उनके विराट योगदान को शब्दों में समाहित नहीं किया जा सकता.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement