UP के जंगल में मिला मादा तेंदुए का शव, आशंका- दूसरे तेंदुए ने ही ली जान और खा डाला!

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज में एक साल के तेंदुए का शव मिला है. वन अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेंदुए की मौत दूसरे तेंदुए के साथ संघर्ष के बाद हुई होगी. इस साल इस क्षेत्र में तेंदुए की यह तीसरी मौत है. साल 2024 में इसी प्रभाग में चार तेंदुए और एक बाघ की मौत हो गई थी.

Advertisement
भारतीय नर तेंदुआ. (Photo: Getty) भारतीय नर तेंदुआ. (Photo: Getty)

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककराहा रेंज में एक साल की मादा तेंदुआ (लेपर्डेस) मृत हालत में मिली है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि तेंदुआ की मौत क्षेत्रीय संघर्ष (Territorial Fight) के दौरान हुई, जिसमें संभवतः एक बड़ा तेंदुआ उसे मारकर खा भी गया.

यह घटना इस साल क्षेत्र में तेंदुओं की तीसरी मौत के रूप में सामने आई है. साल 2024 में अब तक कतर्नियाघाट डिवीजन में 4 तेंदुए और 1 बाघ की मौत हो चुकी है, जो वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, वन अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार को ककरहा रेंज के चंदाहार बीट में भादा नदी के किनारे तेंदुए का शव देखा और इसकी सूचना दी . मंगलवार को प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया. डीएफओ ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्यों से पता चलता है कि तेंदुए की मौत एक बड़े तेंदुए के साथ संघर्ष में हुई होगी, जिसने संघर्ष के बाद उसे खा लिया होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, 12 घंटे बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, मंगलवार को तीन पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. स्थानीय प्रतिनिधियों, वरिष्ठ वन अधिकारियों और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ परियोजना अधिकारी दबीर हसन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ. तेंदुए के बॉडी पार्ट्स के सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए बरेली के इज्जतनगर स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजा जाएगा.

Advertisement

लखनऊ स्थित वन्यजीव व्यवहार विशेषज्ञ जावेद अख्तर ने कहा कि तेंदुओं के बीच क्षेत्रीय लड़ाई असामान्य नहीं है, लेकिन उनके बीच नरभक्षण एक खतरनाक व्यवहार परिवर्तन है. इससे पहले शनिवार शाम को पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से दो साल की मादा तेंदुआ की मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement