News Wrap: पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी खास रहा. एक तरफ अफगानिस्तान में अमरुल्लाह सालेह के भाई की तालिबान ने हत्या कर दी तो वहीं दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लग गया है.

Advertisement
अमरुल्लाह सालेह के भाई की हत्या अमरुल्लाह सालेह के भाई की हत्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी खास रहा. एक तरफ अफगानिस्तान में अमरुल्लाह सालेह के भाई की तालिबान ने हत्या कर दी तो वहीं दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लग गया है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. अफगानिस्तान: अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई से तालिबान ने की दरिंदगी, पंजशीर घाटी में की हत्या

Advertisement

अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रहे अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की तालिबान ने हत्या कर दी है. रोहुल्लाह सलेह को तालिबान ने पहले टॉर्चर किया और उसके बाद बेरहमी से मार गिराया. ये घटना पंजशीर की बताई जा रही है जहां पर अभी भी तालिबान का संघर्ष जारी है.

2. अभद्र भाषा के बाद ओवैसी पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप, केस दर्ज

यूपी की राजीति में खुद को स्थापित करने की कोशिश में लगे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को बाराबंकी में की गई रैली उन्हें लगातार विवादों में फंसा रही है. अब उन पर और उनके इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उनकी तरफ से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है.

3. Ind vs Eng: 5वां टेस्ट मैच रद्द होने के बाद BCCI ने ECB के सामने की ये पेशकश 

Advertisement

BCCI ने ECB से मैनचेस्टर टेस्ट के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे. माना जा रहा है कि टीम इंडिया जब अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी, उस दौरान ही पांचवें टेस्ट को खेला जाएगा.

4. Auto Sales: अगस्त में ऑटो कंपनियों की कुल बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट 

चिप संकट, कमोडिटी की महंगाई आदि की वजह से ऑटो कंपनियों के दिन अच्छे नहीं चल रहे. अगस्त में ऑटो कंपनियों की थोक बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है. अगस्त 2021 में कॉमर्श‍ियल वाहनों के अलावा बाकी कुल वाहनों की थोक बिक्री महज 15,86,873 यूनिट की रही, जबकि पिछले साल यानी अगस्त 2020 में 17,90,115 वाहन बिके थे.

5. 'मैं कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है', जम्मू में राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस (congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू (Jammu) में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद को कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) बताया. राहुल गांधी ने कहा, मैं कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement