कोलकाता: ममता सरकार ने किया 42 प्रोफेसर-डॉक्टरों का तबादला, रेप-मर्डर के खिलाफ आवाज उठाने वाले डॉक्टरों का भी ट्रांसफर

पश्चिम बंगाल के लगभग 42 प्रोफेसर और डॉक्टर, जो विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कार्यरत हैं उनकी सेवाओं में फेरबदल किया गया है. जिस आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या हुई, वहां के भी के दो प्रोफेसर डॉक्टरों का तबादला किया गया है.

Advertisement
कोलकाता बलात्कार-हत्याकांड के विरोध में आज पूरे देश में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता बलात्कार-हत्याकांड के विरोध में आज पूरे देश में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऋत्तिक मंडल / अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कार्यरत 42 प्रोफेसरों और डॉक्टरों की सेवाओं में फेरबदल किया है. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने तबादलों के पीछे साजिश होने का संदेह जताया है.

जिन 42 प्रोफेसरों और डॉक्टरों की सेवाओं में फेरबदल किया गया है उनमें आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के दो प्रोफेसर और डॉक्टर भी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने अभी यह साफ नहीं किया है कि ये तबादले क्यों किए गए हैं. 

Advertisement

आरजी कर हॉस्टिपटल में तैनात डॉ. संगीता पॉल और डॉ. सुप्रिया दास का ट्रांसफर कर उन्हें दूसरी जगह भेज दिया गया है. प्रदर्शनकारी डॉ. किंजल नंदा ने कहा,  "वरिष्ठ प्रोफेसर, डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया .. जो लोग हमारे विरोध का समर्थन कर रहे थे उनका तबादला कर दिया गया. हमने इस कदम के खिलाफ भी आवाज उठाई है. हमें नहीं पता कि साजिश क्या थी? जो वरिष्ठ प्रोफेसर हमारे साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों से थे, जो हमारा और हमारे आंदोलन का समर्थन कर रहे थे, उनका तबादला कर दिया गया.'

यह भी पढ़ें: कोलकाता: उस रात पीड़िता के साथ डिनर के दौरान क्या हुआ, आखिरी बार किसने देखा, कहां थे प्रिंसिपल संदीप घोष? CBI ने डॉक्टरों से दागे सवाल

क्या आंदोलन का समर्थन करने पर हुआ तबादला?

डॉ. किंजल ने आगे कहा, 'हमने अधिसूचना देखी है. मैडम प्रो. डॉ. संगीता पॉल हमारे साथ थीं. वह यहां आईं और हमारा समर्थन किया लेकिन उनका तबादला कर दिया गया है. हमें नहीं पता कि उनका तबादला क्यों किया गया. हमें न्याय चाहिए. हमने अपनी आवाज उठाई है और हम चाहते हैं कि हमारे साथ जो हो रहा है, उसके लिए हमें हर तरह का न्याय मिले.' डॉक्टर किंजल नंदा ने पश्चिम बंगाल में प्रोफेसर डॉक्टरों के तबादलों के पीछे साजिश पर संदेह जताया.

Advertisement

इस बीच आरजी कर के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने काम बंद रखने का फैसला किया है. इस बीच प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने फैसला किया है कि वह इस मामले में अदालत में खुद पक्ष रखेंगे. उन्होंने अपनी खुद की कानूनी टीम बनाई है जो अगली सुनवाई से हाईकोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखेगी.

ये भी पढ़ें: 'डॉक्टर पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर FIR होगी...' कोलकाता कांड के बीच केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

क्या है प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांग

प्रदर्शनकारी रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग है कि सभी दोषियों को उचित सबूतों के साथ गिरफ्तार किया जाए और सीबीआई इसकी पुष्टि करने वाली आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करें. उच्च अधिकारियों (पूर्व प्राचार्य, एमएसवीपी, छात्र मामलों के डीन, चेस्ट मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष और आरजीकेएमसीएच में उस दिन ड्यूटी पर मौजूद सहायक अधीक्षक) से लिखित माफी और इस्तीफे की भी मांग की गई है.

मांग की गई है कि इन अधिकारियों को अपनी सेवा की शेष अवधि के लिए किसी भी संस्थान में कोई प्रशासनिक या आधिकारिक पद धारण करने से रोका जाना जाए. उन्होंने स्वास्थ्य भवन से स्पष्टीकरण मांगा है कि आरजीकेएमसीएच की पूर्व प्राचार्य का इस्तीफा क्यों स्वीकार नहीं किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement