कोलकाता के होटल में शूटआउट, लड़के ने लड़की को मारी गोली, कमरे में लॉक करके किया सुसाइड

कोलकाता के एक होटल में एक लड़के ने लड़की को गोली मार दी. उसके पेट में गोली लगी थी और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि लड़के ने भी बाद में खुद को गोली मार ली और आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों ने रविवार को होटल में एंट्री की थी.

Advertisement
कोलकाता के होटल में शूटआउट कोलकाता के होटल में शूटआउट

सूर्याग्नि रॉय

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

कोलकाता के एक होटल में शूट आउट हुआ है. यहां एक कपल ने होटल बुक किया था और कमरे के लिए बोर्डिंग भी कर ली थी. बाद में लड़के ने लड़की को गोली मार दी. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. लड़की को गोली मारने के बाद लड़के ने कमरे में खुद को लॉक कर लिया और फिर खुदको गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कपल ने रविवार को होटल बुक किया था, जहां लड़की को गोली मारने के बाद लड़के ने खुद को भी गोली मार ली. लड़के की पहचान राजगीर शाह के बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं लड़की का नाम उपेंद्र दुबे की बेटी निकू दुबे के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि उन्होंने 3 जून को 2 बजे न्यू मेट्रो गेस्ट हाउस में आए थे, जो लेक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.

यह भी पढ़ें: 'राजभवन की निगरानी कर रही है बंगाल सरकार...', राज्यपाल ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को हटाने की सिफारिश की

लड़की का अस्पताल में चल रहा इलाज

कपल ने 2 बजे तीसरी मंजिल पर रूम नंबर 301 में एंट्री की और 4.50 बजे तक केयरटेकर ने कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी. बाद में लड़की खुद कमरे से बाहर आई और रिसेप्शन पर बताया कि राकेश ने उसे गोली मार दी है. उसके पेट में गोली लगी है और वह बुरी तरह घायल है. बाद में लड़की को ईईडीएफ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरे बैग में बम है क्या', यात्री के कमेंट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर लोगों को डराया, फ्लाइट लेट

कमरे में ही लड़के ने कर ली गोली मारकर खुदकुशी

होटल के केयरटेकर ने बताया कि कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की एक और आवाज सुनाई दी. होटल के केयरटेकर ने जब कमरा खोलकर देखा तो पाया कि राकेश कुमार शाह ने खुदको गोली मार ली थी. राकेश कुमार ने अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement