'मेरे बैग में बम है क्या', यात्री के कमेंट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर लोगों को डराया, फ्लाइट लेट

कोलकाता एयरपोर्ट पर एक यात्री की वजह से बम की अफवाह उड़ गई. दरअसल जब सुरक्षाकर्मी बार बार एक यात्री की बैग चेक कर रहे थे तो इससे नाराज होकर उसने पूछ लिया कि क्या इस बैग में बम है. यात्री की यह बात सुनकर अन्य लोगों को लगा कि वहां बम है, इस वजह से विमान की भी चेकिंग की गई, पुणे जाने वाली फ्लाइट ने भी इस वजह से देरी से उड़ान भरी.

Advertisement
कोलकाता एयरपोर्ट पर बम की अफवाह कोलकाता एयरपोर्ट पर बम की अफवाह

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एयरपोर्ट पर बम की अफवाह को लेकर अफरातफरी मच गई. एक अधिकारी ने कहा कि यह अफवाह तब फैली जब एक यात्री ने सुरक्षाकर्मी से पूछ लिया क्या मेरे बैग में बम है. यात्री की इस टिप्पणी के कारण वहां लोग डर गए जिससे पुणे की उड़ान में कुछ घंटों की देरी हो गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई जब एक निजी एयरलाइन की कोलकाता से पुणे वाया भुवनेश्वर उड़ान के लिए चेक-इन प्रक्रिया चल रही थी।

Advertisement

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने कहा, सुरक्षाकर्मियों द्वारा बैग की बार-बार जांच करने से नाराज एक यात्री ने कह दिया कि , "क्या इसमें बम है?"

उन्होंने कहा, इससे वहां डर पैदा हो गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों के सामान और विमान को खाली करने के बाद गहन तलाशी ली, क्योंकि कुछ यात्री पहले ही विमान में चढ़ चुके थे.

उन्होंने कहा, सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल से गुजरने के बाद भी कुछ नहीं मिला. प्रवक्ता ने कहा कि जो कुछ हुआ उसकी जड़ उस यात्री की टिप्पणी थी, यह देखते हुए विमान को शाम 5.30 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया. बता दें कि अप्रैल में कोलकाता हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की दो फर्जी धमकियां मिली थीं


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement