केरल: स्कूल से लौट रही छात्राओं को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत, CM विजयन ने जताया दुख

केरल के पालक्कड में एक हादसा हो गया, जहां सीमेंट ले जा रही एक ट्रक ने स्कूल से लौट रही छात्राओं को कुचल दिया. जिससे 4 छात्राओं की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गईं. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दुख जताया है.

Advertisement
पालक्कड हादसे पर सीएम ने जताया दुख (केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन) पालक्कड हादसे पर सीएम ने जताया दुख (केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन)

शिबिमोल

  • पालक्कड,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

केरल के पालक्कड पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को जिले के कल्लदीकोडे में एक ट्रक ने चार स्कूली छात्रों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि इस हादसे में कई अन्य छात्र घायल हो गए. पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्राएं दुर्घटनास्थल के पास स्थित एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्टूडेंट थीं. यह दुर्घटना पलक्कड़-कोझिकोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्लदीकोडे के पास पनयामपदम में हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राज्य का नाम क्यों बदलना चाहते हैं सीएम विजयन? जानें- क्यों हो रही केरल से 'केरलम' करने की मांग

जानकारी के अनुसार यहां सीमेंट ले जा रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और स्कूल से घर लौट रहे छात्रों को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक पलट भी गया. जिसके बाद घायल छात्रों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: 'गृहमंत्री को केरल में किस खतरे का आभास हुआ'? सीएम विजयन ने पूछा

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया दुख

घटना को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल्लदीकोडे में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकारी विभाग सभी घायल छात्रों के लिए आपातकालीन चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समन्वय में काम करेंगे. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि हादसे की एक विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement