केरल: त्रिशूर में बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा, चलती ट्रेन पर गिरा पेड़

केरल में इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले पहुंच गया है और तेज बारिश के बीच त्रिशूर में बड़ी दुर्घटना टल गई. जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर रेलवे पुल के पास पेड़ की डालियां गिर गईं. इस घटना में जन हानि नहीं हुई.

Advertisement
केरल के त्रिशूर में चलती ट्रेन पर पेड़ की डालियां गिरी केरल के त्रिशूर में चलती ट्रेन पर पेड़ की डालियां गिरी

शिबिमोल

  • त्रिशूर,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. बारिश की वजह से केरल के त्रिशूर में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. त्रिशूर में एक चलती पैसेंजर ट्रेन पर पेड़ की डालियां टूटकर गिर पड़ी. गनीमत रही कि किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

यह घटना चेरुथुरुथी कलामंडलम के पास स्थित रेलवे पुल के नीचे हुई. जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस पर पेड़ की डालियां टूटकर गिरीं. 

Advertisement

जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन पर चढ़कर डालियों को हटाया और फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. 

वीडियो आया सामने

घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ रेलवे के कर्मचारी सीढ़ी की मदद से ट्रेन के ऊपर चढ़े और पेड़ की डालियों को ऊपर से हटाया. 

केरल में मानसून की दस्तक

केरल में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, ऐसे 16 सालों के बाद हुआ है कि इतना पहले मानसून ने केरल में दस्तक दी हो. केरल के ज्यादातर जिलों में तूफानी बारिश हो रही है. आमतौर पर केरल में एक जून को मानसून पहुंचता था.

यह भी पढ़ें: केरल के बाद महाराष्ट्र में समय से पहले आया मानसून, कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Advertisement

एहतियातन सरकार ने त्रिशूर, इडुक्की, एर्नाकुलम, वायनाड, कासरगोड जिलों में शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. आधिकारिक तौर पर स्कूल नहीं खोले जाएंगे. हालांकि, कुछ विशेष कक्षाएं चलती रहेंगी. वहीं, पहले से तय परीक्षाओं और इंटरव्यू के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

मौसम विभाग ने मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकतर जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुई.

कोझिकोड के विल्ल्याप्पल्ली के 64 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. जब वह स्कूटर चला रहा था और अचानक उसपर पेड़ गिर गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement