केरल गोल्ड स्कैम: स्वप्ना बोलीं-CM के खिलाफ बयान वापसी के लिए बनाया दबाव

स्वप्ना सुरेश की अग्रिम जमानत अर्जी केरल हाई कोर्ट से खारिज हो गई है. सुरेश ने कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई थी. उन्होंने सीएम को लेकर फिर चौंकाने वाला बयान दिया है.

Advertisement
केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने सीएम विजयन पर लगाए आरोप केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने सीएम विजयन पर लगाए आरोप

प्रमोद माधव

  • तिरुवनन्तपुरम,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • अग्रिम जमानत याचिका खारिज
  • कांग्रेस ने सरकार को घेरा

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में रोज हो रहे नए खुलासे से सियासी बवाल मचा हुआ है. यह मामला एक बार फिर चर्चा में है. इस केस में आरोपी स्वप्ना सुरेश का दावा है कि उन्हें सीएम के खिलाफ बयान वापस लेने के लिए कहा गया था. स्वप्ना सुरेश ने गुरुवार को कहा कि 'सीएम के मैसेंजर' शाज किरण ने उनसे अपनी अग्रिम जमानत याचिका में बयान वापस लेने के लिए कहा था. 

Advertisement

CCTV में शाज किरण स्वप्ना के ऑफिस जाते हुए दिख रहे हैं. स्वप्ना सुरेश का कहना है कि उनके पास ऑडियो क्लिप है. जबकि शाज किरण का दावा है कि वह जमीन के सौदे को लेकर उससे मिलने गया था. स्वप्ना का कहना है कि पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकरन ने उन्हें शाज किरण से मिलवाया था. शिवशंकरन ने स्वप्ना के दावे को खारिज कर दिया है और ऑडियो क्लिप को सार्वजनिक करने की चुनौती दी है.

हाई कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
केरल हाई कोर्ट ने कथित रूप से झूठी खबर फैलाने के लिए दर्ज मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश और सरित पीएस की अग्रिम जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी. दरअसल, इस मामले में पूर्व मंत्री केटी जलील ने अपनी शिकायत में कहा था कि स्वप्ना ने झूठी खबर फैलाई गई है जिसके बाद केस दर्ज हो गया था. पूर्व मंत्री केटी जलील की शिकायत के बाद दोनों गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे. न्यायमूर्ति विजू अब्राहम ने जमानत आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि इस केस में सभी आरोप जमानती अपराध हैं. दोनों ने इस केस में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी. स्वप्ना पर IPC की धारा 153 और 120 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

कांग्रेस ने सरकार को घेरा
इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, स्वप्ना द्वारा लगाया गया आरोप बहुत ही गंभीर है.उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि करेंसी को राजनयिक मार्ग के माध्यम से दुबई भेजा गया था. सीएम के आवास पर सोना भेजा जा रहा था जो बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा, महिला ने खुद से अदालत में जाकर बयान दिया है जो बहुत गंभीर है. हम अदालत की निगरानी में जांच की मांग करते हैं. 

रमेश ने कहा, इस मामले में भाजपा और सीपीएम मिले हुए हैं. पिछले चुनावों में भाजपा ने 69 निर्वाचन क्षेत्रों में सीपीएम को वोट दिया है. उन्होंने कहा, भाजपा ने कांग्रेस को चुनावी रूप से नष्ट करने के लिए पंजाब में मतदान किया. हम अदालत की निगरानी में जांच और सीएम पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

क्या है मामला
इस केस में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि उन्होंने दुबई में पी विजयन को नोटों से भरा बैग दिया. विजयन ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. जबकि स्वप्ना सुरेश का कहना है कि उनके आरोप किसी भी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं है. 

Advertisement

स्वप्ना ने दावा किया कि जब सीएम विजयन 2016 में दुबई गए थे, तब उन्हें पैसों से भरा बैग दिया गया था. उन्होंने कहा, मुख्य सचिव शिवशंकर ने मुझसे संपर्क किया, उस वक्त सीएम विजयन दुबई में थे. मैं उस वक्त दूतावास में सचिव थी. शिवशंकर ने मुझसे कहा कि सीएम एक बैग भूल गए हैं, जिसे तुरंत दुबई ले जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement