केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के. टी. जलील (KT Jaleel) सोने की तस्करी के मामले में उलझी कुरान की प्रतियां यूएई वाणिज्य दूतावास को लौटाएंगे. बुधवार को कुरान की प्रतियां लौटाने की घोषणा करते हुए के.टी. जलील ने कहा कि यह फैसला दर्द भरा है, लेकिन इसे करने की जरूरत है. जलील को मस्जिदों और इस्लामी संस्थानों में बांटने के लिए वाणिज्य दूतावास की ओर से लगभग 1,000 कुरान प्रतियां सौंपी गईं थी, उन्हें अब एडप्पल और अलाथियुर में रखा गया है.
जलील ने कहा, 'अगर मैं अब कुरान की प्रतियां बांटता हूं, तो विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा प्राप्तकर्ताओं से पूछताछ करने की संभावना है, और उन्हें ऐसी कठिनाइयों से बचाने के लिए मैं वाणिज्य दूतावास को कुरान की प्रतियां लौटा दूंगा.' उन्होंने कहा, 'मैं कुरान सहित पवित्र शास्त्रों को बहुत सम्मान देता हूं. हालांकि, राजनीतिक नेताओं और मीडिया आउटलेट्स ने कुरान की प्रतियों के वितरण को अवैध बताया है. मैं उन्हें इस वजह से मस्जिदों या शैक्षणिक संस्थानों में वितरित नहीं कर सकता.'
जलील पर राजनायिक माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात से कुरान की प्रतियां प्राप्त करने में एफसीआरए के उल्लंघन के आरोप है. इस मामले में पहले ही ईडी अधिकारी जलील से पूछताछ कर चुके हैं. ईडी की पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया था कि पवित्र कुरान की खेप उन्होंने तिरुवनंतपुरम स्थित संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास से प्राप्त की है.
जलील के इस स्वीकृति के बाद राजनीति भी तेज हो गई थी. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि कुरान के कवर का इस्तेमाल कर सोना आयात किया गया था.
के.टी. जलील ने दिया पद से इस्तीफा
विपक्ष के आरोपों के बाद केटी जलील ने केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि एक दिन सच सबके सामने आएगा.
aajtak.in