फिल्म शूटिंग के दौरान भड़का हाथी, जंगलों में भागा, जानें फिर...

केरल से एक रोचक खबर आई है. जहां पर फिल्म शूटिंग के दौरान एक हाथी डर गया और वह जंगलों में भाग गया. जिस वक्त हाथी जंगलों में भागा, उस वक्त वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए.

Advertisement
File Photo File Photo

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

एक दिन पहले तेलुगु फिल्म की शूटिंग के लिए लाया गया एक नर हाथी शूटिंग के दौरान घबरा गया. जिसके चलते हाथ जंगल में भाग गया. इस बात की जानकारी वन अधिकारियों ने एक न्यूज को दी. जिसके मुताबिक नर हाथी की शूटिंग के दौरान एक अन्य हाथी ने टक्कर मार दी थी. जिसके चलते वह कोठामंगलम के निकट जंगल में भाग गया. अधिकारियों ने बताया कि हाथी को जंगल से 12 घंटे से अधिक समय बाद बरामद किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Image Quiz: तस्वीर में छिपा है एक हाथी, 10 सेंकड में खोजने का चैलेंज करें ट्राई

डर के मारे जंगलों में भागा हाथी 

मामले में एक सीनियर वन अधिकारी ने बताया कि 57 वर्षीय हाथी पुथुपल्ली साधु शुक्रवार को नहीं मिल सका था. क्योंकि यह घटना शाम के समय हुई और खराब दृश्यता के कारण जंगल में उसे खोजना मुश्किल था. अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को शाम करीब 4.30 बजे हुई. शूटिंग खत्म होने वाली थी, तभी एक अन्य हाथी ने पीछे से साधु नामक हाथी को टक्कर मार दी.


जिससे साधु डर गया और जंगल की तरफ भागने लगा. यह (साधु) डर गया और जंगल में भाग गया. हाथी के भागने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी. जंगल में की जा रही थी, लेकिन खराब दृश्यता के कारण उसे खोजा नहीं जा सका. वहीं, शुक्रवार को फिर से सर्च अभियान चलाया गया और उसे खोज लिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हाथी का पेट बड़ा' वाले बयान पर आकाश आनंद का CM योगी पर पलटवार, देखें

हाथी का कराया जाएगा मेडिकल चेकअप

हाथी को खोजने के बाद उसको भोजन और पानी दिया गया. इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल से बाहर निकाल लाया गया. अधिकारी ने बताया कि  हाथी पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं हैं और वह स्वस्थ दिख रहा है. लेकिन उसका मेडिकल टेस्ट जरूर कराया जाएगा. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement