निवेशक धोखाधड़ी मामले में मुथूट ग्रुप के एमडी से ED की पूछताछ, फंड डाइवर्ट करने का आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक निवेशक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को केरल स्थित मुथूट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट से पूछताछ की. यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है. केरल पुलिस की कई FIR के आधार पर ED ने जांच शुरू की है.

Advertisement
निवेशकों से हाई रिटर्न का वादा किया गया था. (File Photo: ITG) निवेशकों से हाई रिटर्न का वादा किया गया था. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को केरल स्थित मुथूट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट से पूछताछ की. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज एक मामले से जुड़ी है, जो निवेशक धोखाधड़ी के आरोपों पर आधारित है. यह पूछताछ कोच्चि ज़ोनल यूनिट द्वारा की गई.

ED ने यह मामला केरल पुलिस की दर्ज की गई कई FIR को आधार बनाकर दर्ज किया है. इन शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि मुथूट फाइनेंस की कुछ शाखाओं के मैनेजरों ने निवेशकों को 8 से 12 प्रतिशत तक रिटर्न देने का वादा किया था. ये निवेश फिक्स्ड डिपॉजिट और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के रूप में किए गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 140 करोड़ के एनएएन घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व IAS आलोक शुक्ला के घर छापेमारी

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, इन मैनेजरों ने निवेशकों से जुटाई गई धनराशि को वादे के अनुसार उपयोग करने के बजाय कथित रूप से एक अन्य कंपनी Srei Equipment Finance Limited में डायवर्ट कर दिया. इससे निवेशकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा और मामला धोखाधड़ी तथा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ माना गया.

उच्च स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत की जांच

ED अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस पूरी प्रक्रिया में मुथूट ग्रुप के उच्च स्तर के अधिकारी भी शामिल थे या नहीं. एजेंसी ने पूछताछ के दौरान मनी फ्लो, खातों के लेनदेन और निवेश की दिशा से जुड़े कई सवाल पूछे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सदन घोटाले में चमनकर बंधुओं के खिलाफ ईडी की कार्यवाही रद्द, छगन भुजबल अब भी आरोपी

कैसे और किन माध्यमों से ट्रांसफर की गई रकम?

जांच एजेंसी यह भी देख रही है कि निवेशकों से जुटाई गई रकम को कैसे और किन माध्यमों से ट्रांसफर किया गया. बताया जा रहा है कि यह जांच शुरुआती चरण में है और आने वाले दिनों में ED मुथूट ग्रुप के अन्य अधिकारियों को भी तलब कर सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement