आरोप, निष्कासन और अब हिरासत... यौन उत्पीड़न केस में MLA राहुल ममकूटाथिल 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में

केरल कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें पलक्कड़ के एक होटल से यौन उत्पीड़न के तीसरे मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. मावेलिक्करा सब जेल शिफ्ट किया जाएगा. शिकायत पथानामथिट्टा जिले की एक महिला ने दर्ज कराई है.

Advertisement
विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें बढ़ीं (Photo: ITG) विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें बढ़ीं (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

केरल कांग्रेस पार्टी से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. शनिवार देर रात उन्हें पलक्कड़ से यौन उत्पीड़न के एक नए मामले में हिरासत में लिया गया है. उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. उन्हें मावेलिक्करा सब जेल में रखा जाएगा. यह नया केस पथानामथिट्टा जिले की एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर तीसरा मामला है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, राहुल ममकूटाथिल उस समय पलक्कड़ के एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां से आधी रात को उन्हें हिरासत में लिया गया. इसके बाद उन्हें पथानामथिट्टा लाया गया और रविवार सुबह पुलिस कैंप में रखा गया. अधिकारियों ने बताया कि उनकी औपचारिक गिरफ्तारी की प्रक्रिया बाद में पूरी की जा सकती है.

इस नए मामले की जांच उसी विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंपी गई है, जो पहले से उनके खिलाफ दर्ज दोनों अन्य यौन उत्पीड़न मामलों की जांच कर रही है. 

पहले मामले में राहुल पर एक महिला के साथ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोप हैं. इस मामले में केरल हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी. दूसरे मामले में तिरुवनंतपुरम की सत्र अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत प्रदान की थी. हालांकि, तीसरे मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद उन पर कानूनी दबाव फिर बढ़ गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल: निलंबित MLA राहुल ममकूटथिल को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला, कोर्ट ने खारिज की यौन उत्पीड़न के आरोपी की अग्रिम जमानत

इन आरोपों के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और कहा था कि पार्टी किसी भी प्रकार की नैतिकता से समझौता नहीं करेगी.

पुलिस फिलहाल सभी मामलों से जुड़े तथ्यों और साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है. एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी. पुलिस ने भरोसा दिया है कि पूरे मामले में कानून की प्रक्रिया का पालन करते हुए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी.

इनपुट: पीटीआई

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement