'...तो पूरे कर्नाटक में कहीं भी नहीं होने देंगे बीजेपी के प्रोग्राम', डिप्टी सीएम DK शिवकुमार की भाजपा को चेतावनी

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी की गतिविधियां नहीं रुकीं, तो वह राज्य में कहीं भी बीजेपी के कार्यक्रमों की इजाजत नहीं देंगे. उन्होंने यह बयान तब दिया जब चार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की.

Advertisement
डीके शिवकुमार डीके शिवकुमार

सगाय राज

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी की गतिविधियां इसी तरह जारी रहीं, तो वह राज्य में कहीं भी बीजेपी के कार्यक्रमों की इजाजत नहीं देंगे. शिवकुमार ने रविवार को कहा कि अगर बीजेपी और विपक्ष का यही रवैया जारी रहा, तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

इस चेतावनी के तहत, शिवकुमार ने साफ तौर पर कहा कि वह राज्य में कहीं भी बीजेपी की एक भी बैठक या कार्यक्रम नहीं होने देंगे. डिप्टी सीएम शिवकुमार का यह बयान तब आया जब चार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्ड के साथ एक आयोजन में पहुंचकर उसे बाधित करने की कोशिश की. उनकी पहचान कॉरपोरेटर या ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें: 'दावा सच साबित हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा...', संविधान वाले बयान पर बोले डीके शिवकुमार

काली झंडियां लहराई गईं, नारे लगाए गए!

शिवकुमार ने कहा, "यहां काली झंडियां लहराई गईं और नारे लगाए गए. यह दर्शाता है कि बीजेपी किसी भी तरह से कांग्रेस सरकार को हटाने की कोशिश कर रही है."

शिवकुमार ने बीजेपी को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर पार्टी अपना रवैया नहीं बदलती, तो कांग्रेस उसे करारा जवाब देने के लिए तैयार है. शिवकुमार ने कहा, "अगर यह रवैया नहीं रुका, तो राज्य और ईश्वर ने मुझे जो शक्ति दी है, उसका इस्तेमाल करके मैं आपके खिलाफ ऐसे फैसले लागू कर सकता हूं जो आपके द्वारा किए गए हरकतों से कहीं अधिक प्रभावी होंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार के 'संविधान' वाले बयान ने बीजेपी को दे दिया कांग्रेस को घेरने का मौका? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल

2028 में भी कांग्रेस जीतेगी!

शिवकुमार ने एक बयान में जोर देकर कहा कि कांग्रेस आगामी 2028 चुनाव में भी फिर से सत्ता में आएगी. वे कांग्रेस सरकार के दो साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जहां सरकार द्वारा किए गए कामों का उन्होंने ब्यौरा दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement