कर्नाटक: अनहेल्थी शावरमा की ब्रिकी करने वाली दुकानों पर होगी कार्रवाई, फूड कलरिंग पर प्रतिबंध के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश से शिकायत मिलने के बाद अनहेल्थी शावरमा की ब्रिकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सभी ग्राहकों को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा लाइसेंस प्राप्त होटलों से ही शावरमा खरीदने की सलाह दी है.

Advertisement
कर्नाटक: अनहेल्थी शावरमा की ब्रिकी करने वाली दुकानों पर होगी कार्रवाई. कर्नाटक: अनहेल्थी शावरमा की ब्रिकी करने वाली दुकानों पर होगी कार्रवाई.

अनघा

  • बेंगलुरु,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश से शिकायत मिलने के बाद अनहेल्थी शावरमा की ब्रिकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने ये कार्रवाई कबाब और गोभी मंचूरियन में आर्टिफिशियल रंगों पर लगाए गए प्रतिबंध के की गई  है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने 10 जिलों में शावरमा के सैंपल इकट्ठे किए, जिसमें ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका, बेंगलुरु शहरी जिला, तुमकुरु, मैसूर, हुबली, मंगलुरु और बल्लारी के इलाके शामिल हैं. इन 17 सैंपलों में से 9 सैंपल ही सेफ मिले हैं. बाकी सैंपलों में बैक्टीरिया और खमीर के अंश मिले हैं. जो कि बिना साफ-सफाई के खाना पकाने या लंबे वक्त तक मांस को भंडारण के कारण होते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के आदेश में कहा गया है कि लैब रिपोर्ट के आधार पर हमने उन होटलों और रेस्त्रां के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 और खाद्य सुरक्षा मानक (खाद्य उत्पाद, मानक और खाद्य योजक) विनियम, 2011 के तहत कार्रवाई शुरू की है, जहां शावरमा तैयार किया गया था.

'लाइसेंस प्राप्ता होटलों से लें शावरमा'

वहीं, सरकार ने सभी ग्राहकों को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा लाइसेंस प्राप्त होटलों से ही शावरमा खरीदने की सलाह दी है. इसके अलावा सभी होटल को ताजे मांस से शारवमा तैयार करने और एफएसएसएआई अधिनियम के तहत अपने आउटलेट्स को रजिस्ट्रेशन करने और एक लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सरकार ने इन दिशानिर्देशों का पालन न करने पर सभी होटलों और भोजनालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
 
24 जून को, राज्य सरकार ने राज्य भर में चिकन कबाब और मछली के मांस से बनने वाले खाने में आर्टिफिशियल रंगों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की. यह निर्णय गुणवत्ता निरीक्षण के बाद लिया गया, जिसमें यह खुलासा हुआ कि आर्टिफिशियल रंगों ने इन खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता किया है.

Advertisement

इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा दी जाएगी, जिसमें न्यूनतम सात साल से लेकर संभावित आजीवन जेल तक की सजा के साथ 10 लाख रुपये का जुर्माना भी शामिल है. इसके अलावा इन मामलों में आरोपियों के फूड आउटलेट का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement