कौन है कुलविंदर कौर? जिस पर सांसद कंगना रनौत ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

जिस CISF कर्मी पर थप्पड़ मारने के आरोप लगे हैं. उसका नाम कुलविंद कौर है. 35 वर्षीय कुलविंदर 15 वर्षों से CISF में कार्यरत है और उसका अब तक रिकॉर्ड बेदाग रहा है. अभी तक वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती आई है. उसका पति भी CISF कर्मी है. कुलविंदर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हैं.

Advertisement
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF कर्मी कुलविंदर कौर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF कर्मी कुलविंदर कौर

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी से सियासी गलियारों में हलचल है. असल में मंडी सांसद कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. सामने आया है कि यहां सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान ने उनको थप्पड़ मार दिया. इस घटना से हड़कंप मच गया. CISF की महिला कर्मी को तुरंत हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और CISF ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है. जानिए कौन है सीआईएसएफ की वो महिला जवान, जिसने बीजेपी सांसद के साथ ये हरकत की?

Advertisement

15 वर्षों से CISF में
जिस CISF कर्मी पर थप्पड़ मारने के आरोप लगे हैं. उनका नाम कुलविंद कौर है. 35 वर्षीय कुलविंदर 15 वर्षों से CISF में कार्यरत हैं और उनका अब तक रिकॉर्ड बेदाग रहा है. अभी तक वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती आई हैं. उनके पति भी CISF कर्मी है. कुलविंदर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हैं. कुलविंदर कौर के 2 बच्चे हैं. उनके भाई शेर सिंह किसान लीडर हैं और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सचिव के पद पर हैं.

मोहाली में रहती हैं कुलविंदर
कुलविंदर का परिवार सुल्तानपुर लोधी का निवासी है, और वह पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं. सूत्रों के मुताबिक, कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. वर्तमान में वो सेक्टर 64, फेज एक्स, मोहाली में रह रही हैं. उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है. फिलहाल कुलविंदर की पोस्टिंग चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की इंटरनल सिक्योरिटी में थी.

Advertisement

बता दें कि, सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा. उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.

आरोपी CISF कर्मी सस्पेंड
इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि CISF की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है.  इसी बीच CISF कर्मी का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के बयान से नाराजगी जता रही हैं.

मामले पर क्या बोलीं कंगना रनौत
बीजेपी सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकरी दी है. उन्होंने कहा कि, मैं सेफ हूं. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं. 'मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं. मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement