आंध्र प्रदेशः प्रॉपर्टी के लालच में मां को बेरहमी से पीटता था बेटा, पड़ोसियों ने ऐसे सिखाया सबक

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पुलिस ने एक ऐसे कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है, जो प्रॉपर्टी के लिए अपनी मां को आए दिन पीटता था. युवक की इस करतूत से पड़ोसी भी परेशान हो गए थे. उन्होंने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया. लिहाजा पुलिस ने अत्याचारी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रॉपर्टी के लालच में मां के साथ मारपीट करता कलयुगी बेटा प्रॉपर्टी के लालच में मां के साथ मारपीट करता कलयुगी बेटा

आशीष पांडेय

  • गुंटूर,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • पड़ोसियों ने भी युवक को कई बार समझाया
  • 3 साल पहले हुई थी नागमणि के पति की मौत

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक कलयुगी बेटा अपनी मां को बेरहमी से मार रहा है. जन्म देने वाली अपनी मां को पीटने की वजह है संपत्ति. ये घटना गुंटूर जिले के ताडेपल्ली के ब्रह्मानंदपुरम की है. हालांकि पुलिस ने अत्याचारी बेटे के गिरफ्तार कर लिया है.

पड़ोसियों ने बेटे की इस करतूत की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची और कलयुगी बेटे को ने शेषु को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शेषु संपत्ति के लिए अपनी मां को परेशान करता था. उनके साथ अमानवीय व्यवहार करता था. युवक अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था, इसकी हमें सूचना मिली थी. पुलिस ने जरूरी कार्रवाई की है.

Advertisement

कई साल पहले आंध्र प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने नागमणि के पति वेंकटेश्वर राव को जमीन आवंटित की थी. उन्होंने कड़ी मेहनत कर घर बनाया. दंपति का एक बेटा और एक बेटी है. 3 साल पहले नागमणि के पति वेंकटेश्वर राव की मौत हो गई. इसके बाद उसका बेटा शेषु, जो दूसरे गांव में काम करता था. वह अपनी पत्नी के साथ गांव में आकर रहने लगा. लेकिन मां नागमणि के लिए उसके बेटे के घर आने की खुशी लंबे समय तक कायम न रह सकी. क्योंकि अत्याचारी बेटा मां नागमणि को संपत्ति के लिए प्रताड़ित करने लगा. 

हालांकि शुरुआत में आसपास के लोगों ने शेषु को इस घटना के लिए काफी डांट लगाई. कई बार समझाया लेकिन संपत्ति के लालच में उसे एक भी बात समझ नहीं आई. वह लगातार अपनी मां के साथ मारपीट करता था. इससे परेशान होकर पड़ोसियों ने उसका मां के साथ मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वार्ड सचिवालय के कर्मचारियों औऱ मामला को दिखाया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement