Maharashtra: पत्रकार निखिल वागले की गाड़ी पर हमला, पीएम मोदी और LK आडवाणी पर की थी विवादित टिप्पणी

वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले ने पुणे के राष्ट्रसेवा दल ऑडिटोरियम में 'निर्भय बनो कार्यक्रम' का आयोजन किया था. जब वागले इस कार्यक्रम में आए तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया. इस हमले में उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए और कार पर स्याही फेंक दी गई. 

Advertisement
निखिल वागल की कार पर हमला निखिल वागल की कार पर हमला

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

केंद्र सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपप्रधानमंत्री रह चुके लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया था. मोदी सरकार की इस घोषणा पर वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वागले ने आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की आलोचना की थी, जिसके एक दिन बाद शुक्रवार को उन पर हमला किया गया.

इस मामले पर निखिल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बीजेपी नेता सुनील देवधर की शिकयात पर पुणे पुलिस ने निखिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन पर आईपीसी की धारा 153ए सहित कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया वागले की कार पर हमला

निखिल वागले ने पुणे के राष्ट्रसेवा दल ऑडिटोरियम में 'निर्भय बनो कार्यक्रम' का आयोजन किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ निखिल की आपत्तिजनक बयान की वजह से उनकी पुणे यात्रा का विरोध किया था. निखिल के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच जैसे ही निखिल वागले की कार वहां पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला कर दिया. उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए और कार पर स्याही फेंक दी गई. 

निखिल वागले

इस घटना के बाद महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध करना चाहा. इस गहमागहमी के बीच पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस हमले में वागले को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची.

Advertisement

वागले ने कार्यक्रम में पहुंचकर कहा कि उन्होंने उन पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों को माफ कर दिया है. वागले ने कहा कि हम जब तक जिंदा है, हम संघर्ष करेंगे. 

निखिल वागले पर हमले का हो रहा विरोध

पत्रकार निखिल वागले पर हुए हमले की एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये महाराष्ट्र की संस्कृति नही है. मैं पुणे पुलिस आयुक्त से इस बारे में बात करूंगा, जिन्होने ये सब किया है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले ने निखिल वागले पर हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि निखिल वागले पर हमले की कड़ी निंदा करती हूं. वह सच्चाई की मुखर आवाज और पत्रकारिता के पुरोधा हैं. यह किसी एक शख्स पर हमला नहीं है बल्कि अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है. बीजेपी की सरकार में महाराष्ट्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement