जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. कुलगाम (Kulgam) के अहरबल इलाके के फॉरेस्ट एरिया में हुए एक एनकाउंटर (Encounter) में सेना को सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक लश्कर के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया है.
लश्कर ए तैयबा के इस टॉप कमांडर की पहचान आमिर अहमद मीर के नाम से हुई है. वह चोलांद शोपियां का रहने वाला था. सेना ने बताया है कि साल 2017 से ही आमिर मीर अपने इलाके में ऑपरेशंस को अंजाम देने का काम कर रहा था और काफी एक्टिव भी था.
कुलगाम में ही बीते दिन अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल से एके-47 राइफल छीन ली थी. सूत्रों के अनुसार, ये अज्ञात लोग आतंकी ही थे. जिस पुलिसकर्मी से राइफल छीनी गई थी, उसका नाम मुदसिर अहमद है. घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था.
वहीं, दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के अचबल इलाके में सोमवार को ही आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ से क्षेत्र सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिला था. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई.
दो दिन पहले ही बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए गए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानाकरी दी थी. सोकबाबा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी जिसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था.
सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के तीन जवान भी घायल हुए हैं. इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की टीम शामिल थी.
अशरफ वानी