अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने शनिवार को अपने PSLV C-55 के साथ सिंगापुर के दो सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे. सिंगापुर के इन दो सैटेलाइट्स के साथ ही अब अंतरिक्ष में भेजे गए विदेशी सैटेलाइट की संख्या बढ़कर अब 424 पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शनिवार को पीएसएलवी सी-55 के साथ सिंगापुर के TeLEOS-2 और LUMILITE-4 को अंतरिक्ष में भेजा गया. सिंगापुर के ये दोनों सैटेलाइट्स काफी खास बताए जा रहे हैं. इनके प्रक्षेपण से मौसम की सटीक जानकारी पाने में विशेषज्ञों को मदद मिलेगी और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में भी ये सहायक सिद्ध होंगे.
बताया जाता है कि इन सैटेलाइट्स को POEM-2 यानी PSLV Orbital Experimental Module के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया. पीएसएलवी के तीन हिस्से समुद्र में गिर जाते हैं और इसका चौथा हिस्सा जिसे पीएस4 कहा जाता है, वह सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचाने का काम करता है. इसके बाद ये कचरा बनकर रह जाता है.
पीएसएलवी का उपयोग इसरो, बेलाट्रिक्स, ध्रुव और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोफिजिक्स से संबंधित नॉन-सेपरेटिंग पेलोड्स पर वैज्ञानिक प्रयोग के लिए ऑर्बिटल प्लेटफॉर्म के रूप में किया जाता है. पीएसएलवी की ये 57वीं उड़ान थी.
इसरो ने अब तक 424 विदेशी सैटेलाइट लॉन्च किए
इसरो की ओर से विदेशी सैटेलाइट लॉन्च किए जाने का ये कोई पहला मौका नहीं है. इसरो की ओर से लॉन्च किए गए विदेशी सैटेलाइट्स की तादाद बढ़कर अब 424 पहुंच गई है. इसरो ने साल 2015 के दिसंबर महीने में भी सिंगापुर के सैटेलाइट्स लॉन्च किए थे जिनमें TeLEOS-1 भी शामिल था.
प्रमोद माधव