Indian Railways: IRCTC का शानदार टूर प्लान, तिरुपति-रामेश्वरम सहित दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का भ्रमण, जानिए पूरा डिटेल और किराया

आईआरसीटीसी कोलकाता ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के भ्रमण का टूर पैकेज तैयार किया है. स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन के द्वारा ये यात्रा संपन्न कराई जाएगी.

Advertisement
Tirupati Mandir (File Photo) Tirupati Mandir (File Photo)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

आईआरसीटीसी भारत के तमाम पर्यटक स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भी टूर पैकेज चलाता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी कोलकाता ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के भ्रमण का टूर पैकेज तैयार किया है. स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन के द्वारा ये यात्रा संपन्न कराई जाएगी. 15 मार्च 2023 से शुरू होने वाली 10 रात और 11 दिनों की इस यात्रा में पर्यटकों को तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै और मल्लिकार्जुन का भ्रमण कराया जाएगा.

Advertisement

यहां जानिए टूर का डिटेल

दक्षिण भारत के दर्शन के लिए स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ बिहार के कटिहार स्टेशन से शुरू होगा. इस ट्रेन में कटिहार के बाद मुंगेर, भागलपुर, दुमका और कोलकाता से भी यात्रियों को बैठने की सुविधा प्रदान की गई है. यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिनों का है. ट्रेन में स्लीपर क्लास थर्ड एसी और सेकंड एसी के डिब्बे लगाए जाएंगे. पर्यटकों को नॉन एसी, एसी और इसी बजट के होटल में ठहराया जाएगा. इसके साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी. पर्यटकों को भ्रमण के लिए नॉन एसी बस टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रा बीमा की भी सुविधा दी जाएगी.

जानिए कितना होगा किराया

इस विशेष ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया प्रति व्यक्ति ₹20900/- निर्धारित किया गया है. वहीं अगर आप थर्ड एसी में यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹34500/- प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा. वहीं आप अगर सेकंड एसी क्लास में सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹43000/- निर्धारित किया गया है.

Advertisement

ऐसे करें बुकिंग

बुकिंग के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ईस्ट जोन कोलकाता के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेंद्र बोर्बन ने बताया कि स्कूल पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की हेल्पलाइन 8595 904 082/77 पर संपर्क कर सकते हैं. इस नंबर पर व्हाट्सएप से भी जानकारी ली जा सकती है और इसके साथ ही आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी यात्रा की बुकिंग की जा सकती है. उन्होंने आगे बताया कि इस टूर के लिए बुकिंग की सुविधा न्यू जलपाईगुड़ी के आईआरसीटीसी एरिया ऑफिस में भी उपलब्ध है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement