बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर! IRCTC सस्ते में करा रहा दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन, जानें किराया

दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. इस पैकेज के तहत आप 22 जुलाई को बेतिया से तिरूपति बालाजी और कन्याकुमारी मंदिर सहित कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement
Bharat Gaurav Train (Representational Image) Bharat Gaurav Train (Representational Image)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रद्धालुओं को देश के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा ऐलान किया है. इस ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं की ओर से बढ़ती मांग को देखते हुए IRCTC ने वातानुकूलित (3एसी) और स्लीपर कोच के साथ बेतिया से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए पैकेज लॉन्च किया है. 

Advertisement

इन मंदिरों के कर सकेंगे दर्शन
इस पैकेज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, मोकामा, किउल, झारखंड के जसीडीह, मधुपुर और बंगाल के चितरंजन, आसनसोल,आद्रा और हिजली से तीर्थ यात्रियों को लेते हुए तिरुपति के बालाजी, रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी, मदुरई के मीनीक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर और त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनामस्वामी मंदिर समेत प्रमुख स्थलों के दर्शन  कराते हुए 1 अगस्त को वापस लौट आएगी.

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आईआरसीटीसी का प्लान है कि श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाए. उन्हीं के मार्गदर्शन में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का IRCTC ने निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन की काफी डिमांड बढ़ गई है. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Advertisement

स्लीपर और वातानुकूलित क्लास से यात्रा 
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन-कीर्तन के साथ भक्तिमय वातावरण बनाने का भी खास इंतजाम किया गया है. इसके अलावा शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा आपातस्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर की भी टीम रहेगी. 

10 रात और 11 दिनों की होगी यात्रा
यह पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी.  आईआरसीटीसी ईस्ट जोन के समूह महाप्रबंधक जफर आज़म के निर्देशन में भारत गौरव स्पेशल ट्रेन एलएचबी कोच के बेहतरीन स्लीपर क्लास के साथ-साथ वातानुकूलित (एसी) कोच के साथ चलेगी. इस ट्रेन में 600 सीट स्लीपर क्लास की होंगी तो 210 सीट वातानुकूलित (3एसी) की होंगी. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को धर्मशाला की जगह होटल के रूम में ठहराया जाएगा. स्लीपर क्लास के तीर्थ यात्रियों को नॉन एसी रूम, वातानुकूलित वाले यात्रियों को एसी रूम मुहैया कराए जाएंगे. 

कितना होगा किराया 
सब्सिडी के तहत स्लीपर क्लास का किराया 19620 रुपये और वातानुकूलित (3 एसी) का 32075 रुपया रखा गया है. इसके साथ ही समस्तीपुर के श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी ने विशेष छूट देने का एलान किया है. ग्रूप बुकिंग करने पर प्रत्येक व्यक्ति पर 750 रुपए की छूट दी जाएगी. इसकी विशेष जानकारी के लिए IRCTC ने हेल्पलाइन नंबर 9771440054 जारी किया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement