गुड न्यूज़! सस्ते में करें ज्योतिर्लिंग की यात्रा, रेलवे ने चलाई स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन

IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आईआरसीटीसी का प्लान है कि देश के श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाए. उन्हीं के मार्गदर्शन में स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाने का IRCTC ने निर्णय लिया था.

Advertisement
Swadesh Darshan Special Train (Photo-Jahangir Alam) Swadesh Darshan Special Train (Photo-Jahangir Alam)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

Pilgrim Special Train: बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रद्धालुओं को देश के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन का श्रद्धालुओं की ओर से बढ़ती मांग को देखते हुए IRCTC वातानुकूलित (3एसी) और स्लीपर कोच के साथ जयनगर से ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 21 जनवरी को स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाएगी. ये ट्रेन जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और गया से तीर्थ यात्रियों को लेते हुए तिरुपति बालाजी मंदिर, कन्याकुमारी टैम्पल विवेकानंद रॉक, रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए 31 जनवरी को वापस लौट आएगी. 

Advertisement

IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आईआरसीटीसी का प्लान है कि देश के श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाए. उन्हीं के मार्गदर्शन में स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाने का IRCTC ने निर्णय लिया था. जिसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल के जयनगर स्टेशन से खुलने वाली यह ट्रेन 11 दिनों में श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

21 जनवरी को जयनगर से खुलेगी स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन

बिहार में श्रद्धालुओं के विशेष मांग पर स्वदेश दर्शन ट्रेन दिनांक 21 जनवरी को जयनगर से खुलेगी. यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और गया स्टेशन पर रुकने के बाद राजधानी एक्सप्रेस की तरह बिना रुके धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी. इसके समय सारणी को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने प्लान तैयार कर लिया है. स्वदेश दर्शन ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए ये ट्रेन 31 जनवरी को जयनगर वापस लौट आएगी.

Advertisement

तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित कई तीर्थ स्थलों का श्रद्धालु करेंगे दर्शन

IRCTC ने स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन से 11 दिनों के अंदर यात्रियों को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने पूरा खाका तैयार किया है. इस बार जयनगर से खुलने वाली इस ट्रेन से तिरुपति बालाजी मंदिर, कन्याकुमारी टैम्पल विवेकानंद रॉक, रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन करवाया जाएगा. 

ट्रेन में भजन-कीर्तन पूजा के साथ-साथ खाने से लेकर पानी तक का होगा इंतज़ाम

स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को स्लीपर और वातानुकूलित क्लास से यात्रा कराया जाएगा. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन कीर्तन भक्तिमय वातावरण बनाने का भी खास इंतजाम किया गया है. इसके अलावा शाकाहारी भोजन और पानी की बोतल के साथ, घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड एवं टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा आपातस्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर की भी टीम रहेगी. कुल मिलाकर आईआरसीटीसी (रेलवे) कम खर्च पर बिहार के लोगों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था की है. इसी का नतीजा ये है कि स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन काफी लोकप्रिय बन गई है और इसमें बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Advertisement

स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन की पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होंगी 

आईआरसीटीसी स्वदेश दर्शन ट्रेन से तीर्थ स्थलों का यात्रियों को दर्शन कराने के बाद 31 जनवरी को लौट आएगी. यह पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होंगी.इस बार IRCTC ने यात्रियों की मांग पर स्वदेश दर्शन ट्रेन में स्लीपर क्लास के साथ-साथ वातानुकूलित (एसी) कोच लगाने का फैसला किया था. इतना ही नहीं इस बार श्रद्धालुओं को धर्मशाला की जगह होटल के रूम में ठहराया जाएगा. स्लीपर क्लास के तीर्थ यात्रियों को नॉन एसी रूम, वातानुकूलित वाले यात्रियों को एसी रूम मुहैया कराया जाएगा.  

इसका कुल किराया सब्सिडी के तहत स्लीपर क्लास का 17999/ और वातानुकूलित (3 एसी) का 28515 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही समस्तीपुर के श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी ने विशेष छूट देने का ऐलान किया है. ग्रुप बुकिंग करने पर प्रत्येक व्यक्ति 500 रुपये का छूट दिया जाएगा. इसकी विशेष जानकारी के लिए IRCTC ने हेल्पलाइन नम्बर 9771440056 जारी किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement