IRCTC South Tour Package: तिरुपति, कन्याकुमारी समेत दक्षिण भारत में इन जगहों की करें सैर, IRCTC लाया ये खास पैकेज

South India Tour Package by IRCTC, Indian Railways: इस पैकेज में फ्लाइट टिकट, बस सेवा, होटल में ठहरना, खाना, इंश्योरेंस, मंदिरों में दर्शन करने के टिकट आदि शामिल हैं. पैकेज के तहत, यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी और इसका नाम 'साउथ इंडिया डिवाइन टूर पैकेज' रखा गया है.

Advertisement
IRCTC South India Tour Package IRCTC South India Tour Package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

South India Tour Package: यदि आप दक्षिण भारत के राज्यों की सैर करने का मन बना रहे हैं तो फिर यही सही समय है. IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत चेन्नई, तिरुपति, मदुरै, कन्याकुमारी आदि जैसी डेस्टिनेशंस का आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की दरों को काफी कम रखा गया है.

आईआरसीटीसी का यह पैकेज छह रातों और सात दिनों का है. इसमें तिरुपति, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै जैसे डेस्टिनेशन शामिल हैं. इस पैकेज की शुरुआत 45260 रुपये से हो रही है. आप पैकेज में मीनाक्षी मंदिर, बालाजी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल आदि की यात्रा कर सकते हैं. 

Advertisement

इस पैकेज में फ्लाइट टिकट, बस सेवा, होटल में ठहरना, खाना, इंश्योरेंस, मंदिरों में दर्शन करने के टिकट आदि शामिल हैं. पैकेज के तहत, यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी और इसका नाम 'साउथ इंडिया डिवाइन टूर पैकेज' रखा गया है. 

इस पैकेज के अनुसार, पहले दिन दिल्ली से तिरुपति ले जाया जाएगा. तिरुपति एयरपोर्ट पहुंचकर यात्रियों को सबसे पहले होटल ले जाया जाएगा. वहां से मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे और फिर बाद में डिनर करवाया जाएगा और रात में आप होटल में ठहर सकेंगे. दूसरे दिन तिरुपति से चेन्नई ले जाया जाएगा. यहां ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा होगी. 

ब्रेकफास्ट करने के बाद आप तिरुमाला के लिए जा सकेंगे जहां दर्शन करने होंगे. फिर अन्य मंदिरों के भी दर्शन करवाए जाएंगे. इसकी तरह इस पैकेज में विभिन्न शहरों और वहां मौजूद मंदिरों की यात्रा करवाई जाएगी. मंदिरों के दर्शनों के बाद सातवें दिन मदुरै से दिल्ली की वापसी होगी. यह पूरी जर्नी फ्लाइट के जरिए से कर सकेंगे.   

Advertisement

जानिए पैकेज की कीमत
इस पैकेज की दरों की बात करें तो वह काफी कम हैं. सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 59760 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 47190 रुपये देने होंगे. वहीं, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 45260 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा, यदि बच्चा है और बेड की जरूरत है तो फिर 40120 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बिना बेड के बच्चे के लिए 35610 रुपये देने होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement