IRCTC North-East Tour Package: इस बार दिसंबर में करें नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों की सैर, IRCTC लाया शानदार हवाई टूर पैकेज

आईआरसीटीसी ने लखनऊ द्वारा शिलॉन्ग, चेरापूंजी मायलंग, डाउकी, काजीरंगा एवं गुवाहाटी भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज शुरू किया है. जो 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 06 दिन और 05 रातों के लिए है. आइये जानते इससे जुड़ी पूरी जानकारी.

Advertisement
Meghalya's Dawki lake (File Photo) Meghalya's Dawki lake (File Photo)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसी के मद्देनजर आईआरसीटीसी लगातार ट्रेनों और हवाई जहाज के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद पर्यटक स्थलों के टूर का प्रोग्राम लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा शिलॉन्ग, चेरापूंजी मायलंग, डाउकी, काजीरंगा एवं गुवाहाटी भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज शुरू किया है. जो 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 06 दिन और 05 रातों के लिए है. इस हवाई पैकेज टूर के माध्यम से आप नार्थ ईस्ट के  शानदार इलाकों की सैर कर सकते हैं.

Advertisement

हवाई टूर पैकेज का डिटेल
इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से गुवाहाटी ले जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मॉंस्मई गुफा,7 सिस्टर वाटर फॉल्स, नोहकलिकाई वाटर फॉल्स एवं एलीफेंटा वाटर फॉल्स घुमाया कराया जाएगा. इसके साथ ही शिलॉन्ग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यन्नॉंग का भ्रमण, डौकी, काजीरंगा नेशनल पार्क, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.

टूर पैकेज का किराया और अन्य सुविधाएं
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति का किराया 56400/- रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,999/- प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 37,200/- रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चा का पैकेज मूल्य 31500/- रुपये (बेड सहित) होगा.

Advertisement
IRCTC Package

इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है और बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक व्यक्तियों द्वारा कानपुर रेलवे स्टेशन एवं लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर किया जा सकता है. साथ ही साथ आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. पर्यटक अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये इन नम्बरो पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
लखनऊ- 8287930911/8287930902
कानपुर- 8287930930/8287930927

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement