सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया हाउसेज को सलाह दी है कि वे सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के विज्ञापन प्रसारित करने से दूरी बनाएं. मंत्रालय ने कहा कि मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को खिलाड़ी डॉट कॉम, बेटवेजस्कोर्स, लोटस365 जैसे सट्टेबाजी रैकेट्स के विज्ञापन दिखाने से परहेज करें.
केंद्र सरकार ने गुरुवार को बकायदा एडवाइजरी जारी कर मुख्यधारा के अंग्रेजी और हिंदी अखबारों में सट्टेबाजी की वेबसाइटों के विज्ञापन प्रकाशित करने की घनटाों पर कड़ा एतराज जताया. सरकार ने यह एडवाइजरी अखबारों, टीवी चैनलों और ऑनलाइन न्यूज पब्लिशर्स सहित सभी मीडिया फॉर्मेट को जारी किया है. इसके साथ ही कुछ उदाहरण भी दिए हैं, जहां हाल फिलहाल के दिनों में मीडिया में इस तरह के विज्ञापनों को प्रकाशित किया गया.
मंत्रालय ने सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म की उस प्रमोशन विज्ञापन पर भी कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें वह दर्शकों को स्पोर्ट्स लीग को उनकी वेबसाइट पर आकर देखने को प्रोत्साहित कर रहा है. यह सीधे तौर पर कॉपीराइट एख्ट 1957 का उल्लंघन है.
मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा है कि मीडिया के कानूनी दायित्वों और नैतिक मूल्यों पर जोर देते हुए हिदायत दी जाती है कि अखबारों को ऐसे विज्ञापन प्रकाशित नहीं करने चाहिए, जिनमें ऐसा कंटेंट हो जो गैरकानूनी या अवैध हो. मंत्रालय इससे पहले जून और अक्टूबर 2022 में भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी कर चुका है, जिसमें कहा गया है कि सट्टेबाजी गैरकानूनी है.
सुमित कुमार सिंह