सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने की NBA बोर्ड से मुलाकात

एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में कली पुरी, सुधीर चौधरी, अनुराधा प्रसाद, सोनिया सिंह और अविनाश पांडे शामिल थे. इन सभी ने कोरोना महामारी के बाद इंडस्ट्री पर हुए प्रभाव पर चर्चा की और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को उन चिंताओं से अवगत करवाया.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की NBA बोर्ड से मुलाकात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की NBA बोर्ड से मुलाकात

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की NBA बोर्ड से मुलाकात
  • ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री पर कोरोना महामारी से पड़े असर की हुई चर्चा
  • इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए मजबूत रोडमैप बनाने पर भी बातचीत

हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बने अनुराग ठाकुर ने शनिवार को न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के बोर्ड सदस्यों से मुलाकात की. एनबीए ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत करते हुए ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री पर कोरोना महामारी से पड़े असर पर चर्चा की.

एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी, जी न्यूज के सीईओ और एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी, न्यूज 24 की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद, एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे और एनडीटीवी की एडिटोरियल डायरेक्टर सोनिया सिंह मौजूद थीं.

Advertisement

इन सभी ने कोरोना महामारी के बाद इंडस्ट्री पर हुए प्रभाव पर चर्चा की और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को उन चिंताओं से अवगत करवाया. बैठक में कोरोना के बाद ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के रिकवरी और ग्रोथ के लिए एक मजबूत रोडमैप बनाने पर भी चर्चा की गई.

दिलचस्प बात यह रही कि जिस समय टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता, उस समय एनबीए बोर्ड और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बैठक के लिए साथ ही थे. टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचे जाने पर एनबीए बोर्ड और अनुराग ठाकुर ने खुशी भी जताई.

गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर सूचना एवं प्रसारण मंत्री के साथ-साथ खेल और युवा मामलों के मंत्री भी हैं. वे खुद क्रिकेटर रहे हैं और बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ठाकुर ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से चर्चा में उनकी चिंताओं को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया..

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement