हवा में हड़कंप! पहले दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट लौटी तो अब हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट

गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली से लेह रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा है. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में चालक दल समेत 180 लोग सवार थे. लैंडिंग के बाद सभी को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है. हालांकि, एयरलाइन ने इमरजेंसी लैंडिंग के दावों को खारिज कर दिया है और कहा कि वह जल्द ही इस घटना के संबंध में विस्तृत बयान जारी करेगी.

Advertisement
इंडिगो का विमान. (फाइल फोटो) इंडिगो का विमान. (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2006 को तकनीकी खराबी के बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा. ये फ्लाइट गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली से लेट के लिए रवाना हुई थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी की जानकारी सामने आने के बाद विमान की दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी.

इसी बीच जानकारी आ रही है कि हैदराबाद से तिरुपति के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की क्यू 400 फ्लाइट टेकऑफ के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी सामने आने के बाद हैदराबाद लौटना पढ़ा.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जून को स्पाइसजेट की क्यू400 विमान ने हैदराबाद से तिरुपति के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के टेकऑफ के कुछ वक्त बाद पीछे के सामान के दरवाजे (AFT baggage door) की लाइट में रुक-रुक कर जलने की तकनीकी खराबी सामने आई.

इसके बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलटों ने एहतियातन विमान को वापस हैदराबाद लौटाने का फैसला किया. विमान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सामान्य रूप से विमान से उतारा लिया गया है.

स्पाइसजेट ने जारी किया बयान

घटना के बाद स्पाइसजेट ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि ये एक आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी, बल्कि एक सावधानीपूर्ण कदम था ताकि किसी भी संभावित जोखिम से बचा जा सके. स्पाइसजेट ने यात्रियों की सुविधा के लिए तिरुपति के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की है. इस वैकल्पिक उड़ान के जरिए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.

Advertisement

इससे पहले इसी तरह दिल्ली से लेह के लिए रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट को इसी तरह के घटनाक्रम के बाद दिल्ली लौटना पड़ा था. बताया जा रहा है इस विमान में चालक दल समेत 180 लोग सवार थे. सभी को इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

लेह पहुंच चुकी थी फ्लाइट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्लाइट 6E 2006 ने सुबह 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. यह फ्लाइट लेह के कुशोक बकुला रिमपोछे एयरपोर्ट (IXL) के लिए निर्धारित थी. उड़ान सामान्य रूप से चल रही थी, लेकिन लेह पहुंचने से कुछ वक्त पहले विमान में तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद पायलट ने तुरंत स्थिति का आकलन किया और सुरक्षा को देखते हुए विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया.

इंडिगो ने जारी किया बयान

विमान की लैंडिंग के बाद इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, इस घटना के दौरान कोई आपातकाल (इमरजेंसी) घोषित नहीं किया गया था. एयरलाइन ने कहा कि वह जल्द ही इस घटना के संबंध में विस्तृत बयान जारी करेगी. अब एयरलाइन ने बताया कि ये फ्लाइट तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दिल्ली लौटी थी. 

वहीं, विमान का परिचालन शुरू होने से पहले आवश्यक रखरखाव किया जा रहा है. यात्रियों को लेह ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है. हम ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement