'सरकार देर से जागी, पर...', इंडिगो संकट के बाद हवाई किराए पर लगी सीमा पर बोले चिदंबरम

इंडिगो फ्लाइट संकट के बाद सरकार ने हवाई किराए पर कैप लगाने का फैसला किया. इस पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मंत्रालय आखिरकार जागा है, लेकिन जब तक एयरलाइन सेक्टर में डुओपॉली रहेगी, तब तक यह फेयर कैपिंग जरूरी है.

Advertisement
इंडिगो संकट के बाद किराए पर सरकारी कैपिंग पर चिदंबरम ने कड़े सवाल उठाए (File Photo: PTI) इंडिगो संकट के बाद किराए पर सरकारी कैपिंग पर चिदंबरम ने कड़े सवाल उठाए (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

बीते एक सप्ताह से भारत में हवाई यातायात में अव्यवस्था फैली, कारण इसका बना इंडिगो एयरलाइन कंपनी. इंडिगो की लगातार रद्द और देरी से चल रही उड़ानों के कारण पिछले कुछ दिनों में हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद सरकार ने हवाई किराए पर कैप लगाने का बड़ा कदम उठाया. 

इसके बाद कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मंत्रालय आखिरकार जागा, लेकिन यह नियंत्रण तब तक लगा रहना चाहिए जब तक एयरलाइन सेक्टर में डुओपॉली की स्थिति बनी है. 

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि कॉम्पिटिशन कमजोर होने पर जनता को सुरक्षा देने का एकमात्र तरीका फेयर कंट्रोल है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिकांश यात्री इकोनॉमी क्लास से सफर करते हैं, इसलिए उन्हें अनियंत्रित किराए से बचाना सरकार की जिम्मेदारी है.

उन्होंने इस बात की आलोचना भी की कि इंडिगो की भारी उड़ान रद्दी और एयरपोर्ट पर अफरा तफरी केवल एक कंपनी की गलती नहीं, बल्कि मंत्रालय, डीजीसीए और पूरी सरकारी व्यवस्था की बड़ी विफलता है. 

यह भी पढ़ें: IndiGo संकट से इसके शेयर का भी बुरा हाल, जितना 6 महीने में नहीं... उससे ज्यादा 5 दिन में फिसला

चिदंबरम के अनुसार नई एफडीटीएल नियम जनवरी 2024 में नोटिफाई हुए थे, लेकिन पूरे 23 महीनों तक सरकार एयरलाइन को उसके अनुरूप ऑपरेशन बदलने में मार्गदर्शन नहीं दे सकी.

इसी बीच सरकार ने शुक्रवार को नई एफडीटीएल नियमों के लागू होने को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. मंत्रालय ने एयरफेयर कैपिंग आदेश में कहा कि इंडिगो के ऑपरेशनल संकट से क्षमता कम हो गई और कई रूट्स पर किराए में गैर वाजिब उछाल देखने को मिला. 

Advertisement

शनिवार को इंडिगो ने 1500 उड़ानें संचालित कीं और रविवार को 1650 उड़ानें चल रही हैं, जबकि 650 उड़ानें अभी भी रद्द हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement