Indian Railways: गर्मियों की छुट्टियों में जाना है घर? UP-बिहार रूट पर रेलवे चला रहा ये 10 समर स्पेशल ट्रेनें

गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है, जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन रूट्स पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और इसी के साथ ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ रही है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे द्वारा यूपी-बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन और चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के परिचालन से गर्मी की छुट्टियों में यूपी और बिहार आने-जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी. हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट और डिटेल्स दे रहे हैं ताकि आपको यात्रा करने में सुविधा हो.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 05 जोड़ी अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, ताकि रेल यात्रियों को सफर करने में सहूलियत हो सके. 

ट्रेन की जानकारी

>गाड़ी संख्या 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल

पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से 04 मई 2024 से 25 मई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे चलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से 06 मई 2024 से 27 मई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे चलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.

Advertisement

>गाड़ी संख्या 07315/07316 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल: 

हाजीपुर-पाटलिपुत्र -पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हुब्बल्लि से 30 अप्रैल 2024 से 28 मई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 17.20 बजे चलकर बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरूवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल 03 मई 2024 से 31 मई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे चलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शनिवार को 18.55 बजे पुणे और रविवार को 07.00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11 और साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

>गाड़ी संख्या 06091/06092 कोच्चुवेली-बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल: 

किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 06091 कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल कोच्चुवेली से 04 मई 2024 से 29 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 08.00 बजे चलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल बरौनी से 07 मई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 23.30 बजे चलकर शुक्रवार को 13.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 और साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.

Advertisement

>गाड़ी संख्या 06093/06094 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल: 

किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 06093 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल मंगलूरु सेंट्रल से 05 मई 2024 से 30 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 14.15 बजे चलकर मंगलवार को 22.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06094 बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल बरौनी से 08 मई 2024 से 03 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 23.45 बजे चलकर शनिवार को 12.30 बजे मंगलूरु सेंट्रल पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.

>गाड़ी संख्या 09619/09620 उदयपुर सिटी-कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल: 

अजमेर-जयपुर-आगरा कैंट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर सिटी-कोलकाता समर स्पेशल 05 मई 2024 से 30 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से 14.05 बजे चलकर सोमवार को 14.55 बजे डीडीयू, 17.40 बजे गया और 20.30 बजे धनबाद रूकते हुए मंगलवार को 04.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 07 मई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 05.30 बजे चलकर सोमवार को 10.55 बजे धनबाद, 14.20 बजे गया और 17.50 बजे डीडीयू रुकते हुए बुधवार को 23.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement