केरल घूमने के लिए IRCTC का बेहतरीन ऑफर, जानें टूर पैकेज में मिलेंगी क्या सुविधाएं

Railway Tour Package: केरल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. 7 दिन का केरल टूर 21 अक्टूबर तक चलेगा. टूर में यात्रियों को लखनऊ से कोयम्बटूर (तमिलनाडु) जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. वहीं, थ्री स्टार होटल में रहने और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) शामिल है.

Advertisement
IRCTC Kerala Tour Package IRCTC Kerala Tour Package

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

IRCTC Kerala Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेनों में खाने की सुविधा के अलावा हवाई यात्रा की सुविधाएं भी देता है. IRCTC समय-समय पर देश के विभिन्न राज्यों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. यह टूर पैकेज ट्रेन के माध्यम से नहीं बल्कि हवाई जहाज के माध्यम से संचालित होगा. हवाई टूर पैकेज 15 अक्टूबर को लखनऊ से शुरू होगा. 6 रात और 7 दिन के टूर पैकेज में पर्यटकों को केरल की हसीन वादियों का भ्रमण कराया जाएगा.

Advertisement

टूर पैकेज में होंगी ये सुविधाएं

केरल के लिए लॉन्च हो रहे इस टूर पैकेज की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. इसका अंत 21 अक्टूबर को होगा. इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से कोयम्बटूर (तमिलनाडु) जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. तीन सितारा होटल में रहने और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.  इस यात्रा के दौरान मुन्नार में चियापारा वाटर फॉल, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, इरावीकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, मट्टूपटटी डेम, इको प्वाइन्ट, थकेड्डी मे पेरियार वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी, स्पाइस प्लांटेशन गार्डन, अल्लेप्पी में समुद्र तट भ्रमण कोयम्बटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था की गई है.

कितना लगेगा किराया?

लखनऊ से केरल के इस टूर के लिए एक व्यक्ति के पैकेज का मूल्य रू-64200/- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू.49900/- एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू-47200/-है. इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' आधार पर की जाएगी.

Advertisement

यहां से टूर पैकेज करें बुक

आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये मोबाइल नम्बरों  8287930911/8287930902 पर सम्पर्क कर सकते है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement